अमरोहा के नशेड़ी ने बरेली के साथी की गला रेतकर हत्या की Jeevan Uday De-addiction Centre में

लव इंडिया, मुरादाबाद। बरेली के एक परिवार ने अपने शराबी बेटे को नशे से मुक्ति के लिए मुरादाबाद के जीवन उदय नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जहां उसे अमरोहा के नशेड़ी युवक ने गला रेतकर मार डाला।

हृदय को जोड़ देने वाली यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के रामगंगा बिहार फेस टू, मिट्टी हॉस्पिटल के सामने केसरी कुंज कॉलोनी स्थित जीवन उदय नशा मुक्ति केंद्र की है। यहां, मंगलवार की रात नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अमरोहा के एक युवक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। युवक ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई और उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र को कॉलोनी से हटाने की मांग की।

हत्या रूपी अमरोहा का और करने वाला बरेली का था

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या का आरोपी भानु प्रताप सिंह जिला अमरोहा का रहने वाला है और पिछले आठ महीने से उक्त नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। जबकि मृतक अरुण पटेल बरेली का रहने वाला था, जिसे हाल ही में 13 अगस्त को ही केंद्र में भर्ती किया गया था।

अब जानिए… अंदर दरवाजा से बंद के बाद

मंगलवार को ही भानु प्रताप के पिता सत्यवीर सिंह मुलाकात करने केंद्र आए थे और दवाइयाँ देकर लौट गए थे। रात लगभग 9 बजे भानु प्रताप ने अरुण पटेल को कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़कर उसी से अरुण पटेल का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, हथियारों पर हिरासत में

नशा मुक्ति केंद्र के अंदर सनसनीखेज वारदात होने के बाद ये खबर कॉलोनी में आग की तरह फैल गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

कॉलोनीवासियों बोले हटाया जाए यहां से नशा मुक्ति केंद्र

वहीं कॉलोनीवासियों ने नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियों से लगातार हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की है कि केंद्र को कॉलोनी से हटाया जाए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!