‘Maha Kumbh ‘ के प्रति जागरूकता को निकाला रोड शो
प्रयागराज महाकुम्भ- 2025 के प्रति आमजन में जनजागरूकता लाने तथा अधिकाधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के उद्देश्य से बरेली में त्रिवटी नाथ मन्दिर स्थल से आदिनाथ चौराहा (डेलापीर) तक महाकुम्भ-2025 थीम पर आधारित निकले रोड शो में कुंभ चलो एवं हर महादेव की गूंज रही।