स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

India युवा-राजनीति

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने रांची के कोतवाली थाना में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी, भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और आईटी सेल की प्रीति गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि कांग्रेस नेता और तीन राज्यों के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को एक मिनट से अधिक समय का बाइट दिया था. लेकिन भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय, प्रीति गांधी ने उनके बयान को तोड़मरोड़कर कर 11 सेकंड की क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर दिखाया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो खुद संवैधानिक पद पर बैठी हैं उन्होंने उसे अपने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक हैंडल से तोड़-मरोड़कर पेश किया है. यह संवैधानिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है और अपराध है.

झारखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को राजीव रंजन ने डॉ. अजय कुमार की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कही गयी पूरी बात और भाजपा के इन तीनों नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित की गई जानकारी के दोनों साक्ष्य समर्पित किया है. कांग्रेस नेता ने आईपीसी की धारा 153-A, 415, 469, 499, 500 और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उनके इस आवेदन को कोतवाली थाना ने स्वीकार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *