तमिलनाडु: तंजावुर के मंदिर में उत्सव के दौरान बड़ा हादसा

India International

तमिलनाडु के तंजावुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।
तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल जोन के आईजी वी बालाकृष्णन और तंजावुर की एसपी रवली प्रिया घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दफ्तर की तरफ से इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।
घायल लोगों से मुलाकात करने पहुंचे स्टालिन
तंजावुर के कालीमेडु में एक वार्षिक रथ उत्सव के दौरान करंट लगने की घटना में घायल लोगों से मुलाकात करने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अस्पताल पहुंचे। घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक दुखद और दर्दनाक घटना है। हमने सरकारी अधिकारियों को इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मैंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सरकार गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *