मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट हुए सम्मानित

India

बलरामपुर :  महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 09 मार्च को जिले के 06 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर से ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आजादी के अमृत महोत्सव एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 मार्च से 13 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट जनपद पंचायत वाड्रफनगर ग्राम पंचायत परसडीहा की  शुशीला कुशवाहा, जनपद पंचायत बलरामपुर ग्राम पंचायत तातापानी की आकांक्षा टोप्पो ग्राम पंचायत खड़ीयादामर की अनुभा, जनपद पंचायत राजपुर ग्राम पंचायत बुढ़ा बगीचा की सुखियारों, जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत करकली की कुमारी कान्ता भगत एवं जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत खरकोना की राजकुमारी को एनआईसी कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि  राधा सिंह देव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

      उक्त सम्मान समारोह में मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी, शिकायत समन्वयक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, तकनीकी समन्वयक एवं जनपद स्तर के समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *