Roza Iftar: सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वालीं शहर की मोअज़्ज़ि शाख्सियतों ने दिया आपसी भाईचारे की मजबूती का संदेश
लव इंडिया, मुरादाबाद। एक्टिव प्रेस क्लब की ओर से रमज़ान माह के मुबारक मौके पर हर साल की भी रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। लाजपत नगर स्थित तमन्ना शादी हॉल में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के मकसद से कराए गए रोज़ा इफ्तार में सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वालीं शहर की मोअज़्ज़ि शाख्सियतो ने शिरकत की। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं क्लब के महामंत्री हाजी अशरफ अली को बधाई दी।
रोज़ा इफ्तार में पहुंचे मेहमानों का एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, महासचिव हाजी अशरफ अली, फहीम खान, ज़ाकिर अली बेग, मोअज़्ज़म अली, परवेज़ नाज़िम, बिलाल अहमद, प्रेम प्रकाश सक्सेना, साजिद वारसी, सलमान हसन खां, नाज़िम मंसूरी, तमीम अहमद, ज़ाहिद परवेज़, मोहम्मद जान, मोहम्मद अहमद, आसिफ अली, हम्माद हाशिर वगैराह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर इमाम सैयद मासूम अली आज़ाद ने मुल्क और मिल्लत की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।
इस मौके पर सांसद डॉक्टर एसटी हसन नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली अरशद इंजीनियर मौसम अली सुनील कुमार शर्मा अनिल कुमार शर्मा आसिफ अली खान काशिफ खान, उदयभान सिंह, अब्दुल करीम फारूकी, हाजी मोहम्मद आमिल, अहमद हसन, राशिद सिद्दीकी, शाज़ेब अंसारी, केसर अली कुद्दुसी, आसिफ अली, मोहम्मद गाज़ी, असद कमाल, नदीम उद्दीन, संतोष गुप्ता, सलीम इसहाकी, मेजर डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रदीप शर्मा, उमेश लव, पवन त्यागी, सय्यद मोहम्मद नक़वी एडवोकेट, हाजी मन्नू कुरेशी आदि मौजूद रहे।