परीक्षाफल संग उपहार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, गवां (सम्भल)। गवां कस्बा में स्थित सूरज मुखी इंटर कॉलेज(Suraj Mukhi Inter College) में 30 मार्च 2024 को सूरजमुखी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक/ पूर्व चेयरमेन गवां अखिलेश कुमार अग्रवाल ने उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कक्षा 11 में पायल गौतम, भावना, सृष्टि, तनवी, ज्योति, दिव्य तथा कक्षा 09 में प्रशान्त, यश, कीर्ति कक्षा 08 में रोहनी, शालू, उमरा अख्तर सहित कक्षा 7,6,के छात्र-छात्राओं जो कक्षा में फर्स्ट आये हैं उन्हें परीक्षाफल वितरण किया।

छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, परीक्षाफल, कलैंडर, पुरूस्कार आदि सामान उपहार भी वितरण किया गया। परीक्षाफल, उपहार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृपाल सिंह, इरशाद अली, अभिनय कुमार, अनुज कुमार, ओमप्रकाश, मनोज शर्मा, सरिता, सीमा,रिफा, शिवानी, प्रवेश आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *