The Bar Association and Library के चुनाव आज, 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आपसे कुछ ही देर में होना शुरू हो जाएगा

India Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। दि बार एंड लाइब्रेरी के विभिन्न पदों पर कल वार्षिक निर्वाचन होगा। मतदान को सुचारू तथा शांतिपूर्वक कराने हेतु एल्डर्स कमेटी ने चुनाव समिति के साथ बैठक कर विस्तृत रूपरेखा बनाई।

बैठक में चुनाव करने संबंधी प्रक्रिया के अंतर्गत सभी चुनाव समिति सदस्यों को जिम्मेदारी और दायित्व सौंपे गए।

एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि बार एसोसिएशन का मतदान कल प्रात: 10 से 5 बजे तक एस पी गुप्ता अधिवक्ता भवन में होगा।

इसमें मध्यान में भोजन अवकाश रहेगा मतदाताओं से निवेदन किया गया है कि वह मत देने के समय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सी ओ पी नंबर युक्त पहचान पत्र अथवा स्थानीय बार एसोसिएशन का पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।

निर्वाचन में 2465 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे वही 73 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमायेंगे।

इसमें अध्यक्ष पद हेतु तीन उपाध्यक्ष हेतु चार महासचिव पद हेतु 6 संयुक्त सचिव हेतु 16 उपाध्यक्ष कनिष्ठ वर्ग 6 कोषाध्यक्ष हेतु 6 कार्यकारिणी सीनियर 14 और कार्यकारिणी जूनियर 18 इस प्रकार 73 उम्मीदवार मैदान में है ।

कल से तीन दिन लगातार वाहन स्टैंड बंद रहेगा तथा तथा चुनाव और मतगणना के दौरान न्यायालय में अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे।

बैठक में विजय गुप्ता सुभाष चन्द्र गर्ग सुधीर गुप्ता जगदीश सरन एवं चुनाव समिति से नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह संजय सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशालकांत कपिल विश्नोई, अरशद परवेज, संजय यादव संदीप खन्ना के अलावा

विवेक शर्मा, अजयपाल सिंह, अजयवीर त्यागी, खलीक जुम्मा प्रमोद प्रत्येकि, ओमपाल सिंह सतीश कुमार विश्नोई, अशगार हुसैन, जगदीश चन्द्र मिश्रा मनोज गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, जाफर अली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *