अमन-सुकून के माहौल में अदा की गई ईदगाह पर ईदुल अज़हा की नमाज़

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभलः ईदुल अज़हा का त्योहार नमाज़ अदा कर शांति व सौहार्द के साथ संभल व आसपास के क्षेत्रों मे उत्साह ले साथ मनाया जा रहा है। इमामे ईदगाह मौलाना ज़हीरूल इस्लाम ने नमाज़ अदा कर अमन शांति को दुआ कराई। एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए कुर्बानी का सिलसिला भी शुरु हो गया है जो तीन दिन तक धार्मिक परम्परा के साथ चलेगा।

गुरुवार को ईदगाह के मैदान मे इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना ज़हीरुल इस्लाम ने ईदुल अज़हा को नमाज़ अदा कराते हुए खुतबा पेश किया ओर बाद इसके मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ को गई। वक्ताओं ने नमाज़ से पूर्व बोलते हुए कहा कि ईदुल अज़हा का पर्व इस लिए मनाया जाता है कि हज़रत इब्राहीम खलील उल्ला के सामने के बहुत बड़ी परीक्षा थी अपने रब के लिए सबसे प्यारी चीज़ को कुर्बान किया जाये, तब आपने अपने बेटे हज़रत इस्माइल की आँखे पर पट्टी बांधकर गले पर छुरी चला दी लेकिन हज़रत इस्माइल की गर्दन नहीं कटी ओर जन्नत से एक दुम्बा आ गया जो की रब की मौहब्बत मे कुर्बान हो गया तभी से कुर्बानी करना शुरु हो गया। आज यही रस्म हर मोमिन मुसलमान हज़रत इब्राहीम की सुन्नत के साथ अल्लाह की रज़ा के लिए कुर्बानी करते हैँ। ईदुल अज़हा को नमाज़ के बाद संभल व आसपास के क्षेत्रों मे कुर्बानी का सिलसिला शुरु हो गया।

ईदगाह के आलावा अन्य मस्जिदों मे भी शांति पूर्वक तरीके से नमाज़ अदा की गई। पुलिस सुरक्षा ले कड़े प्रबंध किये गये। नगर पालिका की और से साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान ईद गाह ओर तमाम मस्जिदों व सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहे। ईदगाह पर नमाज़ अदा कर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश को गई।

इमाम साहब ने सभी से आपसी भाईचारा व शांति के साथ ईद मानने और कुर्बानी वाले दिनों मे शांति बनाये रखने की अपील की। इस मौक़े पर ज़हीरुल फैज़ूल इस्लाम, सुहैल इक़बाल, सईद अख्तर इसराइली, डॉ. शहज़ाद आलम, शहज़ाद अहमद, फरज़न्द अली वारसी, शकीलुरर्हमान मलिक, मो. कामिल एडवोकेट, मो. फहीम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। नमाज़ के बाद इमामे ईदगाह मौलाना ज़हीरूल इस्लाम, विधायक पुत्र सुहैल इकबाल आदि ने चौधरी सराय चौकी मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट करते हुए ईदुल अज़हा की बधाई देकर सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यापक प्रबंध किए जाने पर आभार प्रकट किया।

इस दौरान, डीएम मनीष बंसल, एसपी चक्रेश मिश्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी श्रीश्चन्द्र, सीओ जितेन्द्र कुमार, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी आदि मोजूद रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे प्रबंध किए गए थे की क्षेत्रिय जनता ने भी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *