Ankita Murder Case के उत्तराखंड में सीएम धामी बेहद, मानकों को ताक पर रखकर बने होटल एवं रिसोर्ट होंगे जमींदोज

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी

लव इंडिया, देहरादून। रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami government) की ओर से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority)को इलाके में बने होटल एवं रिसोर्ट का सत्यापन शुरू करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जांच पड़ताल के दौरान इलाके में बने होटल एवं रिसोर्ट (Hotels & Resorts) यदि मानकों को ताक पर रखकर बनाए जाना पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार देहरादून जनपद में 1250 एवं देहरादून शहर तथा आसपास के इलाके में तकरीबन 350 होटल एवं रिसोर्ट बने होना दर्ज हैं। जबकि मिल रही सूचनाओं के मुताबिक जनपद और शहर में बने होटल एवं रिसोर्ट की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। इनमें से कई होटल एवं रिसोर्ट ऐसे भी हैं जो नदी किनारे मानकों को तांक पर रखते हुए बनाए गए हैं। अब इन्हें चिन्हित करने की जिम्मेदारी एमडीडीए को सौंपी गई है। एमडीडीए प्रबंधन 26 सेक्टरों में तैनात अपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से अब शासन के निर्देशों के बाद इन्हें चिन्हित करने का काम शुरू करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *