‘वेजिटेबिल सूप’ कहकर आईएमए के डॉक्टर्स को पिला दिया ‘नॉनवेज सूप’

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना

लव इंडिया, बरेली। सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। आरोप है कि बरेली (Bareilly) के सिविल लाइंस (Civil Lines) स्थित स्वर्ण टावर होटल (Swarna Tower Hotel ) के स्टाफ ने आईएमए के डॉक्टर्स (doctors of IMA ) को वेजिटेबल सूप (Vegetable Soup) की जगह नॉनवेज सूप (non veg soup) पिला दिया।

बताया जा रहा है कि आईएमए के डॉक्टर्स अपने निकट संबंधियों के साथ होटल में भोजन करने गए और उनको जो सूप पीने को दिया, वो नॉन वेज सूप था, जिसे उन्हें वेजिटेबिल सूप कहकर सबको पिलाया गया। बताया ये भी जा रहा है कि भोजन सर्व करने की प्रक्रिया को होटल के मोहमद आलम (Mohammed Alam) देख रहे थे।

इस बात की जानकारी बरेली आईएमए के डॉक्टर मयंक रस्तोगी अपेक्स हॉस्पिटल (Mayank Rastogi Apex Hospital) ने वीडियो बनाकर दी। इस मामले में अब बरेली पुलिस का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अवगत कराते हुए जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *