सुप्रसिद्ध हास्य कवि मक्खन मुरादाबादी नहीं रहे
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। देशभर में हास्य से जगत में ख्याति अर्जित करने वाले मक्खन मुरादाबादी अब नहीं रहे। वह 74 वर्ष के थे।
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नवीन नगर निवासी डॉक्टर कारेंद्र देव त्यागी को कौन नहीं जानता लेकिन इस नाम से नहीं उन्हें देश दुनिया के लोग मक्खन मुरादाबादी के नाम से जानते हैं। जी हां, वही मक्खन मुरादाबादी जो अपनी रचनाओं से आपको हंसते थे गुदगुदाते थे और सोचने के लिए भी मजबूर कर दिया करते थे।
मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध हास्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी के बाद मक्खन मुरादाबादी ही एक ऐसे हास्य कवि हुए जिनकी रचनाएं लोगों की जीवाणु पर रही। बुजुर्ग होने के साथ-साथ कई महीने से रहा आस-पास चल रहे थे उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली । उनकी अंतिम यात्रा सांय 5 बजे उनके निवास स्थान नवीन नगर से सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट स्थित मोक्ष धाम को प्रस्थान करेगी।
मालूम हो कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मक्खन मुरादाबादी के गीत-संग्रह ‘गीतों के भी घर होते हैं’ का पिछले साल सितंबर में लोकार्पण हुआ था।
One thought on “सुप्रसिद्ध हास्य कवि मक्खन मुरादाबादी नहीं रहे”