Shri Hanuman Jayanti पर दीनदयालनगर में निकली भव्य शोभायात्रा

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री हनुमान जयंती पर दीनदयाल नगर में भव्य शोभायात्रा निकली।

श्री हनुमान महोत्सव के पावन अवसर पर दीनदयाल नगर स्थित हनुमान पार्क में दो दिवसीय भव्य हनुमान महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कॉलोनी के सभी परिवारों के सहयोग से संपन्न हो रहा है, जिसमें क्षेत्रवासियों की भागीदारी देखते ही बन रही है।