electro homeopathy के जनक Dr. CC Matty के जन्मदिवस पर शिक्षक विधायक डाॅ. व्यस्त बोले- इलैक्ट्रो होम्योपैथी को भविष्य की श्रेष्ठ पद्धति
लव इंडिया, मुरादाबाद। इलैक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ. सीसी मैटी का जन्मदिवस धूमधाम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन कंपनी बाग में मनाया गया। इस जन्म दिवस को इलैक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Electro Homeopathic Medical Association of India), इलैक्ट्रो होम्योपैथिक फिजिशियन एसोसिएशन मुरादाबाद (Electro Homeopathic Physician Association Moradabad) एवं इलैक्ट्रो होमियोपैथिक रिसर्च फाउंडेशन (Electro Homeopathic Research Foundation) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने डॉ.मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया और मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम में डॉ. रेहान उल हुदा के द्वारा हिंदी में लिखित “द ऑप्टिमल स्टेट” नामक पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने अन्य अतिथियों के साथ किया।
विशिष्ट अतिथि, डॉ.श्रीराम शर्मा,डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ रेहान उल हुदा रहे। जिनका स्वागत कोर कमेटी के सदस्यों ने किया। वक्ताओं ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसके सक्सेना ने की। मुख्य अतिथि डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी को भविष्य की एक श्रेष्ठ पद्धति बताया।
सेनानी भवन के सचिव धवल दीक्षित ने चिकित्सकों को संबोधित किया। केके कॉलेज में लॉ के प्रोफेसर श्रीराम ने इलैक्ट्रोहोम् के विधि विभाग का भार अपने ऊपर लेने की घोषणा की। डॉ.रवि प्रकाश ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी का विशाद वर्णन किया। विशिष्ट अतिथि नेटजेस हर्बल्स और सिल्वेंजा हस्पताल के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रिसर्चस्कॉलर डॉ रेहान उल हुदा ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी की वैधानिक स्थिति के बारे में बताया। डॉ.सुबोध सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी का धन्यवाद देकर सभा का समापन किया।
एच एस बी मेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम हारून ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं की शक्ति के बारे में बताया। बुशरा जबीं ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं के बनने की विधि का वर्णन करके साथियों में जोश भरने का काम किया। संचालन डॉ.बी कुमार एवं डॉ सलिल जैन ने संयुक्त रूप से किया।