रात 12 बजे गूंजे घंटे-घड़ियाल: नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…

लव इंडिया मुरादाबाद। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… के उद्घोष के साथ शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस लाइन स्थित मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, मनोकामना मंदिर, इस्काॅन मंदिर, श्री गणेश मंदिर, लेखराज मंदिर, दुर्गा मंदिर हरि सिंह का मंदिर, झारखंडी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में घंटे-घड़ियाल गूंजे और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन मनाया गया।

कान्हा के गीतों पर बच्चों ने दी प्रस्तुतियां,

शनिवार को महानगर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित मंदिर सहित 150 से अधिक मंदिरों में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। कई मंदिरों में तो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तीन दिन तक चलेगा।

डीआईजी मुनिराज एसएसपी संतपाल अंतिल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

पुलिस लाइन स्थित मंदिर में तो शाम से ही हिंदू भक्तों का आना शुरू हो गया था। यहां पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों का आगमन हुआ।

पुलिस लाइन मन्दिर में भजन संध्या एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल जी द्वारा धर्मगुरु आचार्य धीरशान्त ‘अर्द्धमौनी’ का स्वागत किया गया।

नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधायक ठाकुर रामवीर सिंह एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने भी की शिरकत।

पुलिस लाइन में जन्माष्टमी कार्यक्रम किया गया आयोजित।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया धूमधाम से,बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियां देखकर दर्शक हुए मस्त।

सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए आयोजित

ऑल इंडिया पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सलाउद्दीन मंसूरी समेत मुस्लिम समाज के तमाम लोग भी शामिल हुए और उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देखा।

लव इंडिया नेशनल के हर महीने 5 लाख से अधिक ऑनलाइन पाठक है ऐसे में अगर आप अपना समाचार या विज्ञापन देश-प्रदेश व दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 94576- 50955/ 94576- 41955 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!