International Women’s Day पर 60 नेत्र ऑपरेशन

लव इंडिया, मुरादाबाद। सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संस्थान की महिला नेत्र चिकित्सकों ने महिलाओं की शल्य चिकित्सा को वरीयता दी। इस अवसर पर डायरेक्टर शिखा गुप्ता ने सुरक्षित दृष्टि का तोहफा निशुल्क चश्मे बांटा।

संस्थान के द्वारा आज 40 महिलाओं का निशुल्क ऑपरेशन किया गया एवं 20 पैइंग ऑपरेशन किये गए। कुल मिलाकर 60 ऑपरेशन डॉक्टर आशी खुराना, डॉक्टर वीनु मान, डॉक्टर तृप्ति एवं डॉक्टर जय श्री ने किये। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ.आशी खुराना ने कहा कि महिलाएं ही परिवार की अन्नपूर्णा है।

error: Content is protected !!