International Tennis Tournament में अवनीश रस्तौगी ने 50 वर्ग आयु के फाइनल में जगह बनाई

लव इंडिया, मुरादाबाद। मेरठ के अलेक्सेंडर क्लब में चल रहे एमटी 700 अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुरादाबाद के अंतर्राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी अवनीश रस्तौगी ने बहुत ही शानदार खेलते हुए 50 वर्ग आयु के फाइनल में जगह बनाई, अवनीश व विजय वर्मा ने सेमीफाइनल में हतेंद्र पवार व योगेश कोहली की जोड़ी को 6-1,6-3 से हराकर अपने मैच जीते वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों व दर्शकों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। वहीं अवनीश ने मिक्स डबल्स में पार्टनर चेतना के साथ सेमी फाइनल्स में। रनर उप का पद प्राप्त किया।

आपको बताते चलें कि मेरठ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट 700 पॉइंट का है जो की भारत में इस तरह का दूसरा टूर्नामेंट है अब तक भारत को केवल 400 पॉइंट के टूर्नामेंट ही मिला करते थे और इससे ऊपर 700 व 1000 पॉइंट के टूर्नामेंट विदेश में हुआ करते थे। लेकिन इस साल ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अथक प्रयास से भारत को दो 700 पॉइंट के टूर्नामेंट मिले हैं जो की सीनियर टेनिस खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है।


इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अमित संगल संगल पेपर मिल ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पीयूष दुबलेश, विजय वर्मा, अवनीश रस्तोगी, चीफ रेफरी एंटन डिसूज़ा, अरुण आत्रेय, पीयूष प्रकाश, जूनी आनंद, सरवम, कपिल, पुनीत गुप्ता, मानी मोहन नेहरू आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!