Sahu Ramesh Kumar Girls Inter College में समर कैंप का समापन पर inter house dance competition

मुरादाबाद। जीएमडी रोड स्थित साहु रमेश कुमार कन्या इन्टर कॉलेज मे समर कैंप का समापन समारोह कार्यक्रम एवं इंटर हाउस डांस कंपटीशन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य डिप्टी एसपी व कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने बताया समर कैंप में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया था। समापन पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है इंटर हाउस डांस कंपटीशन में छात्राओं ने जागरूकता के संदेश दिए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!