Sankat Chaturthi पर वैश्य समाज ने Balaji Mandir पर किया भंडारा

लव इंडिया, मुरादाबाद। वैश्य समाज मुरादाबाद ने सकट चतुर्थी के पावन अवसर पर कोर्ट रोड स्थित बारादरी बालाजी मंदिर में भंडारे का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी दरबार में चोला चढ़ाने की परंपरा के साथ हुई। इसके बाद मंदिर में भगवान बालाजी समेत सभी देवी-देवताओं की आरती की गई। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से आरती में भाग लिया और वातावरण धार्मिकता से गूंज उठा।

आरती संपन्न होने के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वैश्य समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। समाज के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। आयोजन में परिवार सहित उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश दिया।
भंडारे में मुख्य रूप से वैश्य समाज के प्रमुख सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्थाओं में योगदान दिया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और संस्कारों को बढ़ावा मिलता है।
इस मौके पर वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। श्रद्धालुओं ने बालाजी के दरबार में अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन भक्तों को आशीर्वाद और प्रसाद वितरित कर किया गया।

इस मौके पर नितिन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष, वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, रोहित अग्रवाल, मनीष गोयल, सुनीता गुप्ता, अंजू अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल,वंश गुप्ता, प्रसून अग्रवाल, संजय गोयल, आयुष गोयल, अशी गुप्ता, महक गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।