PAL SAMAJ के परिचय सम्मेलन में विवाह के लिए 450 युवक-युवतियों के आवेदन आए


लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के लगभग 450 युवक-युवतियों ने अपने विवाह के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। सम्मेलन का उद्देश्य पाल समाज को एकजुट करना और समाज के युवाओं को जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सूर्या प्रकाश पाल मौजूद रहे। विशेष अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाल और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल विशेष भी शामिल हुए।

परिचय सम्मेलन में समाज के युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और अपनी योग्यताओं के बारे में बताया।संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत पाल और मास्टर नौबत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पाल महासभा की जिला अध्यक्ष रीता पाल ने की। लखन सिंह, महेंद्र सिंह सहित डॉङ्ग एपी सिंह, नैन सिंह पाल, प्रीतम पाल, सतवीर सिंह, विनीत पाल आदि मौजूद रहे।
organized an introduction conference in Columbia Park located at Civil Lions. In the program, about 450 young men and women of the society submitted their applications for marriage.