UP: दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का भुगतान आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से


लव इंडिया, अलीगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने जानकारी दी है कि दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का भुगतान अब आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में DBT NPCI मैपिंग अनिवार्य रूप से 15 अप्रैल 2025 तक करानी होगी। लाभार्थी अपने बैंक पासबुक, आधार कार्ड और लिंक मोबाइल नंबर के साथ बैंक शाखा में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जिन दिव्यांगजनों को मार्च 2025 की पेंशन नहीं मिली है, वह विकास भवन, कमरा नंबर-08 में उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण कराएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एनपीसीआई मैपिंग न कराने पर आगे की पेंशन भुगतान में अड़चन आ सकती है।

वरदान बना बचपन डे केयर सेंटर, 3 से 7 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को मिल रही विशेष शिक्षा


जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ महानगर के कृष्णानगर, क्वार्सी बाईपास रोड पर बचपन डे केयर सेंटर संचालित है, जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित 3 से 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष नर्सरी स्कूल चलाया जा रहा है। यहां विशेष शिक्षकों की देखरेख में बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। सेंटर में बच्चों को लाने-ले जाने की निःशुल्क सुविधा, यूनिफार्म, शैक्षिक सामग्री, फिजियोथेरेपी एवं स्पीचथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए बचपन डे केयर सेंटर या विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

दिव्यांग पेंशन भुगतान प्रणाली में बदलाव, 15 अप्रैल तक कराएं NPCI मैपिंग


अलीगढ़ के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने जानकारी दी है कि अब दिव्यांगजन पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन की राशि आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए सभी दिव्यांगजन को 15 अप्रैल 2025 तक अपने बैंक खाते में NPCI मैपिंग कराना अनिवार्य है। इसके बिना आगामी पेंशन भुगतान संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को मार्च 2025 की पेंशन नहीं मिली है, वे विकास भवन, कक्ष संख्या-08 में जाकर आधार प्रमाणीकरण कराएं। नवीन आवेदनकर्ताओं को भी केवल NPCI मैप्ड बैंक खाता ही संलग्न करना होगा।

error: Content is protected !!