वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतम्भरा के सानिध्य में दिव्य आयोजन, मुरादाबाद के समाजसेवी राजेश रस्तोगी विशिष्ट अतिथि रहे
लव इंडिया, मुरादाबाद। वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा के पावन सानिध्य में आयोजित एक दिव्य कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरादाबाद से समाजसेवी राजेश रस्तोगी उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम डॉ. श्याम अग्रवाल एवं देवकी नंदन जिंदल के निरंतर समर्पण से पिछले 21 वर्षों से संचालित हो रहा है। हर वर्ष 4 कैंप आयोजित होते हैं, जिनमें प्रति कैंप 300 लोगों का नेत्र ऑपरेशन किया जाता है। इस वर्ष भी 300 लोगों के आँखों का सफल ऑपरेशन डॉ. श्याम अग्रवाल एवं उनकी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं। यह मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण है और प्रेरणा का स्रोत है।
दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा का स्नेहिल सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त कर मन अभिभूत हो गया। कहा कि मैं हृदय से डॉ. श्याम अग्रवाल और देवकी नंदन जिंदल का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके निरंतर प्रयासों से यह पुनीत कार्य संभव हुआ। इस अवसर पर दीदी माँ को कोटि-कोटि नमन एवं उनके चरणों में सादर वंदन। उनकी सेवा और वात्सल्य का प्रकाश हम सबके जीवन को आलोकित करता रहे।कार्यक्रम में रामलीला प्रचार समिति, मलाड (वेस्ट) और हरियाणा सम्मेलन के गणमान्यजनों, देवकी नंदन जिंदल, रामलीला प्रचार समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, सुभाष गुप्ता, हनुमान गाडोदिया, प्रदीप जिंदल, विनोद अग्रवाल नरेश कदमावला और प्रदीप चेहरिया, मुरादाबाद से समाजसेवी राजेश रस्तोगी ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।