टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग का शंखनाद

टीएमयू एयरवे अवेंजर्स और टीएमयू टोरेंडो के बीच 15 ओवर के मैच में अवेंजर्स टीम पांच विकेट से जीती,अभय प्रताप सिंह 22 बॉल्स पर 54 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी , मुरादाबाद में टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग- टीएमपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट का शंखनाद हो गया। इस नौ दिनी टीएमपीएल का शुभारंभ एसएसपी श्री सतपाल अंतिल ने टॉस करके किया। पंद्रह ओवर के टीएमयू एयरवे अवेंजर्स और टीएमयू टोरेंडो के बीच हुए मैच में टीएमयू एयरवे अवेंजर्स के कप्तान डॉ. अंकुर सिंह ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी।

ओपनिंग मौके पर डीएम श्री अनुज सिंह, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. शोभित जैन के अलावा कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,जीवीसी श्री मनीष जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर और ट्रॉफ़ी का अनावरण भी किया और खिलाड़ियों का परिचय लिया।

टीएमयू टोरेंडो ने छह विकेट गंवाकर 132 रनों का लक्ष्य दिया,लेकिन टीएमयू एयरवे अवेंजर्स टीम ने पांच विकेट खोकर तीन ओवर पहले ही 132 का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। इस जीत का श्रेय एमएमबीएस के स्टुडेंट अभय प्रताप सिंह के सिर बंधा। अभय ने 22 बॉल्स पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को विजयश्री दिला दी। उन्होंने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करके दो चक्के और छह छक्के मारे और मैन ऑफ दी मैच घोषित किए गए। अंततः टीएमयू एयरवे अवेंजर्स टीम पांच विकेट से जीत गई।


डीएम और कप्तान ने जड़े शॉट

टीएमयू के क्रिकेट मैदान पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी खूब शॉट जड़कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने पहले बोलिंग की, तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शॉट जड़े। इसके बाद विवि के जीवीसी श्री मनीष जैन की बोलिंग पर जिलाधिकारी ने शानदार बैटिंग की।

  • नर्सें ही असली योद्धाः रि. ब्रिगेडियर डॉ. अमिता
    तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग- टीपीसीओएन, अमरोहा के स्टुडेंट्स ने टीएमयू के रिद्धि- सिद्धि भवन में आयोजित लैंप लाइटिंग सेरेमनी में ली फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ लव इंडिया, मुरादाबाद। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की सेवानिवृत ब्रिगेडियर डॉ. अमिता देवरणी ने नर्सिंग स्टुडेंट्स से कहा, नर्सें असली योद्धा होती हैं। कठिन परिस्थितियों, युद्ध क्षेत्र, प्राकृतिक आपदाओं या…
  • Mega Shivalik Project का विरोध, आंदोलन तेज करेगा AIKKMS : 15 दिसंबर को MDA के खिलाफ प्रदर्शन
    ✅ उमेश लव, लव इंडिया मुरादाबाद। ऑल इंडिया किसान खेत मज़दूर संगठन (AIKKMS) की 12 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3 बजे अंबेडकर पार्क, सिविल लाइंस मुरादाबाद में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज़मीन, प्लॉट और आवास संबंधी 11 गांवों के गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह तय किया गया कि लगभग ढाई साल…
  • संस्थापक दिवस समारोह में सांस्कृतिक रंगों की छटा, अतिथियों का संबोधन और प्रतिभाओं का सम्मान
    📰दयानंद गुप्त जी की 113वीं जयंती उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय, मुरादाबाद में आज 12 दिसम्बर 2025 को संस्थापक दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस महाविद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय स्व. दयानंद गुप्त जी की 113वीं जयंती और उनके महान कार्यों को समर्पित रहा। छात्राओं द्वारा…
  • मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर सवर्ण आर्मी का धरना
    📰 राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन मुरादाबाद, 12 दिसम्बर 2025: सवर्ण आर्मी (सवर्ण सेवा न्याय) के पदाधिकारियों ने आज मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति को संबोधित महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सवर्ण समाज से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों को उठाया गया तथा वर्तमान शासन में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई। 🌐…
  • एआई पॉवर्ड होगा भविष्य का रेडियोलॉजी सिस्टम
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के रेडियोलॉजी विशेषज्ञ एवम् मेडिकल इन्नोवेटर प्रो. राजुल रस्तोगी ने मेडिकल इंटरप्रिन्योरशिप, डिजिटल हैल्थ केयर, एआई बेस्ड इमेजिंग, डायग्नोस्टिक स्टार्टअप्स, क्लीनिकल थिंकिंग, इथिकल मेडिकल प्रैक्टिस एवम् पेशेंट सेंटर्ड रेडियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गहनता से समझाया लव इंडिया,मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड…
  • स्ट्रेस मैनेजमेंट में परिवार का संग अनमोल: प्रो. एनके सिंह
    लव इंडिया, मुरादाबाद। हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट की ओर से आयोजित स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह ने कहा, योग जीवन का मूल आधार है। योग से हम रोग मुक्त रह सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या और योग के बिना हम कम उम्र में ही गंभीर रोगों का…
  • संस्थापक दयानंद गुप्त की जयंती मनाई गई सुशीला आर्य कन्या जूनियर हाई स्कूल में
    लव इंडिया, मुरादाबाद। सुशीला आर्य कन्या जूनियर हाई स्कूल में संस्थापक दयानंद गुप्त की जयंती मनाई गई। सब्जी मंडी गंज स्थित सुशीला आर्य कन्या जूनियर–हाई स्कूल में संस्थापक स्वर्गीय दयानंद गुप्त एडवोकेट की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, संतोष रानी गुप्ता व प्रधानाचार्य सिम्पल विश्नोई ने उनके चित्र पर…
  • फर्जी बिल ट्रेडिंग व बोगस फर्मों का जाल: GST चोरी में करोड़ों का घपला, पुलिस-SIT ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
    📰 फर्जी रजिस्ट्रेशन व फर्जी बिलिंग के जरिए सरकार को चूना मुरादाबाद। अपराध शाखा मुरादाबाद ने बोगस फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये के जीएसटी चोरी कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। एसपी क्राइम संतोष कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि टीम ने दिल्ली निवासी एक आरोपी सुमित…
  • मौसम का पहला कोहरा: बढ़ी ठंड, शहर की सड़कों पर धीमी हुई रफ्तार
    📰 लोग लाइट व इंडिकेटर जलाकर आगे बढ़ते दिखाई दिए✍️ मुरादाबाद में मौसम का पहला कोहरा छा गया, जिसके चलते सोमवार सुबह सिविल लाइन सहित कई मुख्य सड़कों पर दृश्यता कम रही। घना कुहासा पड़ते ही वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और लोग लाइट व इंडिकेटर जलाकर आगे बढ़ते दिखाई दिए। 📌 सड़कों पर…
  • कुष्ठ रोग से डरें नहीं, बीमारी को समझें
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑॅफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लैबोरेटरी तकनीक विभाग में सासाकावा-इंडिया लेप्रसी फाउंडेशन की ओर से सत्य का पर्दाफाश-कुष्ठ रोग को समझना पर जागरूकता कार्यक्रम लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑॅफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लैबोरेटरी तकनीक विभाग में सत्य का पर्दाफाश-कुष्ठ रोग को समझना पर जागरूकता…
  • TMU में Pharmacy की Lean Canvas competition में सन्देश एंड टीम अव्वल
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवम् इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल- आईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिनी उद्यमिता विकास कार्यक्रम- उड़ानः द फ्लाइट ऑफ आइडियाज़ लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवम् इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल- आईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिनी उद्यमिता विकास कार्यक्रम- उड़ानः द फ्लाइट ऑफ…
  • AIMIM नेता के बयान के विरोध में शिवसेना युवा का कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल
    ✍️मुरादाबाद में शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। AIMIM नेता पर हिंदू देवताओं और शिवभक्तों को अपमानित करने के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 📌 युवा सेना ने एसएसपी को ज्ञापन…
  • अवैध ई-ऑटो से अब तक 11 लोगों की जान चली गई, प्रशासन एक्शन ले: किशन लाल सिंह
    लव इंडिया, मुरादाबाद। सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र जिला अधिकारी कार्यालय में सोपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा और इलेक्ट्रिक ई रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य राजमार्ग पर अवैध रूप से चलाने के लिए। छूट दी जा रही है जो…
  • मुरादाबाद में हाई-प्रोफाइल एटीएम चोरी का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पूरा गैंग गिरफ्तार
    मुरादाबाद में बुर्का पहनकर 6.80 लाख रुपये उड़ाने वाले एटीएम लुटेरों का गैंग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। इस दौरान इस्लामनगर रोड पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। कई दिनों से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे…
  • पुतिन के भारत दौरे का चीन ने किया स्वागत: अब बनेगी रूस-भारत-चीन की नई त्रिपक्षीय महाशक्ति..?
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 4–5 दिसंबर 2025 के भारत दौरे (वार्षिक भारत-रूस समिट) ने सिर्फ द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत नहीं किया — बल्कि भू-राजनीतिक परिदृश्य में एक नई संभावना का द्वार खोला। इस दौरे के बाद, चीन ने सार्वजनिक रूप से स्वागत करते हुए कहा है कि वह रूस और भारत के साथ…
  • पाकिस्तान में ‘सिंधुदेश’ की मांग तेज: क्या पाकिस्तान फिर से विभाजन की ओर? कराची में बड़ा प्रदर्शन, हिंसा के बाद 45 गिरफ्तार
    पाकिस्तान में एक बार फिर आंतरिक अस्थिरता चरम पर है। कराची में सिंधी समुदाय द्वारा अलग देश ‘सिंधुदेश’ की मांग को लेकर हुए बड़े प्रदर्शन ने पूरे पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। भीड़ और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों की तस्वीरें सामने आने के बाद यह सवाल तेज हो गया है कि क्या पाकिस्तान…
  • टीएमयू नर्सिंग ब्रह्मोत्सव में अग्नि ओवरऑल चैंपियन
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा के वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव- ब्रह्मोत्सव-2025 अविस्मरणीय यादों के संग विदा लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा के वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव-…
  • CM YOGI के मुरादाबाद दौरे पर सर्किट हाउस गेट पर महिलाओं का जोरदार हंगामा, भोजपुर पुलिस पर गंभीर आरोप
    मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को मुरादाबाद पहुंचने के दौरान सर्किट हाउस के बाहर अचानक हंगामा खड़ा हो गया। भोजपुर थाना क्षेत्र की कई महिलाएं अपनी फरियाद लेकर सीएम से मिलने पहुंचीं, लेकिन अंदर जाने की अनुमति न मिलने पर उन्होंने मुख्य गेट पर ही जोरदार विरोध शुरू कर दिया। इस घटना से पूरे…
  • ईश्वर वंदना के साथ शुरू हुई Senior Citizens Welfare Association की बैठक
    लव इंडिया, मुरादाबाद। सीनियर सिटिज़न्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्ट्रर्ड) मुरादाबाद की मासिक बैठक रविवार, 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। सभा सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई और गायत्री मंत्र तथा ईश्वर-वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। महासचिव घनश्याम सिंह चौहान ने गत माह की कार्यवाही पढ़कर सदन में प्रस्तुत की, जिसे सदन द्वारा अनुमोदित…
  • टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग का शंखनाद
    टीएमयू एयरवे अवेंजर्स और टीएमयू टोरेंडो के बीच 15 ओवर के मैच में अवेंजर्स टीम पांच विकेट से जीती,अभय प्रताप सिंह 22 बॉल्स पर 54 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी , मुरादाबाद में टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग- टीएमपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट का शंखनाद हो गया। इस नौ दिनी टीएमपीएल का शुभारंभ…
  • पश्चिम अफ्रीकी देश ‘बेनिन’ में तख्तापलट की कोशिश: भारत पर क्या होगा असर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
    पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में सेना द्वारा सत्ता कब्जाने की खबर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल टिग्री के नेतृत्व में सैनिकों ने सरकार को हटाकर सत्ता अपने हाथ में लेने का दावा किया। यह घटनाक्रम भारत सहित उन सभी देशों के लिए महत्व रखता है जो अफ्रीका में…
  • Bar Association and Library के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता का Railway Men’s Union किया सम्मान
    लव इंडिया मुरादाबाद। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, मुरादाबाद मंडल ने मंडल मंत्री कामरेड राजेश चौबे के नेतृत्व में अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता के सम्मान में भव्य सम्मान सभा का आयोजन किया। समारोह में रेलवे यूनियन के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने सम्मान व्यक्त किया। मंडल कार्यालय में हुआ सम्मान…
  • Inner Wheel Club Mbd East: स्वेटर वितरण और सम्मान समारोह, बच्चों व महिलाओं में उत्साह दिखा
    लव इंडिया मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब मुरादाबाद ईस्ट ने आज सेवा, सम्मान और सामाजिक सरोकारों से भरे दो प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्राओं में स्वेटर वितरण और फिर क्लब सदस्यों के सम्मान समारोह ने पूरे दिन शहर में उत्साह और अपनत्व का माहौल बनाया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरे खिले क्लब द्वारा पहला…
  • संभल: कल्कि अवतार भूमि पर विवाद तेज, हिंदू जागृति मंच ने रखे नौ तर्क
    अजय शर्मा बोले—“संभल की कल्कि मान्यता कोई शक्ति छीन नहीं सकती” संभल में कल्कि अवतार की पौराणिक मान्यता को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर स्पष्ट कहा कि “संभल की पहचान और शास्त्रों में वर्णित कल्कि अवतार भूमि कोई भी शक्ति बदल…
  • संभल के हरिहर मंदिर को लेकर यूपीभर में शिवसेना के कई नेता नजरबंद, फिर भी जगह-जगह महाआरती
    शिवसेना के प्रदेश नेतृत्व ने आज “भगवा दिवस” के अवसर पर संभल के हरिहर मंदिर विवाद को केंद्र में रखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ महाआरती का व्यापक आयोजन किया। प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए कई जिलों में शिवसेना नेताओं को उनके घरों और कार्यालयों में ही नजरबंद कर दिया। बावजूद…
  • टीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी इन्नोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
    लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन एवम् रेडियोलॉजी एक्सपर्ट प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। प्रो. राजुल रस्तोगी को साइंटिफिक लॉरेल्स की ओर से इन्नोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. राजुल…
  • ठाकुरद्वारा के शिव सैनिकों को पुलिस ने रोका, गांव के मंदिर में ही हरिहर मंदिर के लिए कई महा आरती
    लव इंडिया, मुरादाबाद। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के तहसील इकाई ठाकुरद्वारा द्वारा सम्भल हरिहर मंदिर पर महाआरती के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा शिव सेना कार्यालय सिढावली में सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया और पाबंद किया। इस पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के ही शिव मंदिर पर महा…
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने कहा-बाबा साहेब के सदैव ऋणी रहेंगे
    लव इंडिया, मुरादाबाद। 6 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क सिविल लाइन में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात…
  • शिव सैनिकों के घरों के बाहर पुलिस की निगरानी, फिर भी संभल जाने के लिए संकल्पबद्ध
    लव इंडिया, मुरादाबाद। आज संभल में महा आरती के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही पुलिस ने शिव सेना के पदाधिकारियों के घरों के बाहर डेरा जमा रखा है। फिर भी शिवसैनिक संभल जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। महानगर में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के घर के बाहर, बिलारी में राजीव सक्सैना और ठाकुर द्वारा…
  • Samajwadi party ने परिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
    लव इंडिया, मुरादाबाद । जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान पर चर्चा की गई। इस दौरान, नाग भारती व पार्षद शीरी गुल ने डाॅ. अंबेडकर के जीवन पर विस्तार…
  • अयोध्या के बाद संभल के श्रीहरिहर मंदिर को धरातल पर लाने के प्रयास, प्रदेशभर के मंदिरों पर शिवसेना महा आरती करेगी आज
    बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक के बाद संभल के हरिहर मंदिर मुद्दे से जुड़ी जानकारी व शिवसेना का अब तक का आंदोलन (तथ्यों पर आधारित, संतुलित विवरण के साथ पढ़िए… 🟧 बाबरी मस्जिद विवाद से श्री राम मंदिर निर्माण तक अयोध्या विवाद भारत के आधुनिक इतिहास का सबसे लंबा,…
  • रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के बाद अमेरिका व यूरोपीय देशों पर संभावित कूटनीतिक-भू-राजनीतिक असर…
    रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के भारत दौरे के दौरान Government of Russia और Government of India के बीच हुए अहम समझौतों, उनके बिंदुवार विवरण, और इन पहलुओं का अमेरिका व यूरोपीय देशों (पश्चिमी विश्व) पर संभावित कूटनीतिक-भू-राजनीतिक असर। 📰 इन बातों पर रहे चर्चा — पुटिन का भारत दौरा और समझौते ✅ मुख्य समझौते…
  • 🇮🇳🇷🇺 भारत–रूस शिखर वार्ता 2025: पुतिन की यात्रा में बड़े समझौते, कूटनीतिक संकेत और वैश्विक समीकरणों में हलचल
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चार वर्ष बाद भारत की आधिकारिक यात्रा कर दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें वार्षिक भारत–रूस शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और लेबर-मोबिलिटी सहित कई अहम मोर्चों पर महत्वपूर्ण समझौते हुए। इन फैसलों ने न केवल भारत-रूस…
  • साधना, अध्ययन और आत्मानुशासन का श्रेष्ठ समय- ब्रह्ममुहूर्त
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परम्परा- आईकेएस केंद्र की ओर से फिलॉसफी ऑफ एजुकेशन इन एंसिऐंट इंडिया एंड इट्स रिलेवेंश फ्रॉम गुरूकुल टु ग्लोबल विस्डम पर 10वीं राष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्क्लेव लव इंडिया, मुरादाबाद। जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के प्रो-चांसलर प्रो. डीएस चौहान ने कहा, ब्रह्माण्ड, आत्मा और जीवन के व्यापक आयामों को समझे बिना भारतीय…
  • District Supply Officer को राशन डीलरों ने सौंपा ‘इलेक्ट्रानिक तराजू’, कहा- इंसेंटिव में बढ़ोतरी के बिना राशन वितरण नहीं करेंगे
    उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन से जुड़े फेयर प्राइस शॉप डीलरों ने शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ‘इलेक्ट्रानिक तराजू’ को जिला पूर्ति अधिकारी को सौंप दिया। डीलरों ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक बढ़ती महंगाई के बीच न्यूनतम इंसेंटिव में बढ़ोतरी…
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों को लेकर जिला भट्टा एसोसिएशन नाराज, DM को सौंपा ज्ञापन
    🔴 अनुमति पत्र के बिना संचालन, लाइसेंस नवीनीकरण और विभागीय कार्रवाई जैसे मुद्दों पर तत्काल समाधान की मांग मुरादाबाद। प्रदेश भर में ईंट-भट्टों पर लगी नई शर्तों और अनुमति-पत्र से जुड़े आदेशों को लेकर भट्टा संचालकों में नाराज़गी बढ़ गई है। इसी क्रम में जिला भट्टा एसोसिएशन मुरादाबाद के पदाधिकारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और…
  • भारत–रूस संबंधों में नया ऐतिहासिक मोड़: रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे में भाषा व प्रोटोकॉल ने दिया वैश्विक संदेश
    🟥 विश्व राजनीति में एक बड़ा संकेत भारत और रूस के बीच रणनीतिक व कूटनीतिक संबंधों को एक नई दिशा देते हुए रूसी राष्ट्रपति के भारत आगमन ने विश्व राजनीति में एक बड़ा संकेत भेजा है। इस यात्रा में विशेष रूप से यह बात ध्यान आकर्षित करती रही कि तमाम कार्यक्रमों में अंग्रेज़ी भाषा का…
  • टीएमयू खो-खो का ताज ग्रीन मिडोज-सेंट मीरा के सिर सजा
    लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दो दिनी इण्टर स्कूल खो-खो चैंपियनशिप के बालक वर्ग में मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज़ पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में सेंट मीरा अकादमी की टीमें विजेता रहीं। मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज और आरआरके पब्लिक स्कूल के बीच बालक…
  • टीएमयू के नर्सिंग ब्रह्मोत्सव में स्टुडेंट्स ने खेलों में दिखाया दम
    लव इंडिया मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इवेंट- ब्रह्मोत्सव में बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं हुईं। ब्वायज़ की कबड्डी प्रतियोगिता में टीम अग्नि दमदार प्रदर्शन करते हुए 40-19 से विजेता रही, जबकि टीम नीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स की कबड्डी प्रतियोगिता में 38-29 से…
  • दो कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर पर IMA ने किया SSP, मुरादाबाद का अभिनंदन
    📌 IMA प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की, डॉक्टर समुदाय की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मिली आश्वस्ति मुरादाबाद में व्यापारियों और डॉक्टरों को धमकी देने वाले दो बदमाशों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की। इस…
  • अल्पसंख्यक मामलों से जुड़े मुद्दों पर AIMIM का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
    यह रहा आपका तैयार वेबसाइट फ़ॉर्मेट में समाचार, जिसमें “प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया…” को सुचारु रूप से समायोजित किया गया है: शीर्षक: वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण, ऑनलाइन अपडेट की समय-सीमा बढ़ाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग उठी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला पदाधिकारियों ने सोमवार को…
  • बदलते मौसम में बढ़ रहे संक्रमण: डॉ. अभिनव बनर्जी हर रविवार आपके शहर में लगाएंगे विन्टर स्पेशल हेल्थ कैंप
    सर्दियों के आगमन के साथ ही खांसी-जुकाम, सांस संबंधी रोग, वायरल संक्रमण और थकान जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं। ऐसे समय में जरूरत होती है विशेषज्ञ सलाह की, ताकि बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके और उचित उपचार मिल सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद के प्रसिद्ध जनरल…
  • मुरादाबाद में सम्पन्न हुई 53वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी
    मुरादाबाद। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित 53वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के तीसरे दिन मुरादाबाद, बिजनौर और संभल के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा को सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ➡ विज्ञान के प्रति जागरूकता पर जोर प्रधानाचार्य…
  • शिशु वाटिका इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समेत कई विशेष आयोजन
    मुरादाबाद। शिशु वाटिका इंटर कॉलेज, गोविंद नगर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ विद्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती, महिला क्रिकेटर मिताली राज का जन्मदिन, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि तथा भोपाल गैस त्रासदी की पुण्यतिथि…
  • Timit में फनडे 2025: छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और उद्यमिता
    🟢 प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन मुरादाबाद। टिमिट के प्रांगण में फनडे 2025 का भव्य आयोजन उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न स्टॉल्स, खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 🟩 दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ…
  • स्वच्छ हवा के लाभ एवं प्रदूषण रहित हरित शहर की कल्पना में तनु ने मारी बाजी
    लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद के चित्रकला विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 0.5 के अंतर्गत “स्वच्छ वायु – स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण-रहित हरित नगर” विषय पर लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी तूलिका एवं रंगों के माध्यम से स्वच्छ वायु के महत्व, पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता…
  • 6 दिसंबर को पहली बार प्रदेश भर के मंदिरों में श्री हरिहर मंदिर के लिए Shiv Sena करेगी महा आरती
    🤝लखनऊ में शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक, बनी रणनीति कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होना है और ऐसे में प्रदेश सरकार भी संभल का काया पलट कर रही है। यहां पर श्री हरिहर मंदिर भी है जो अब सिर्फ कागजों में रह गया है और इसे वास्तविक धरातल…
  • मुरादाबाद के मोहित पाल की सुनहरी सफलता- खेलो इंडिया में जीता गोल्ड
    लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद के होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, संघर्ष और सपने मिलकर क्या कर सकते हैं। जयपुर में 24 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मोहित ने 50 मीटर शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ जिले बल्कि…
  • The Bar Association and Library: आजादी की लड़ाई से लेकर नए भारत के निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ताओं की
    लव इंडिया मुरादाबाद । 3 दिसंबर 2025 को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वाधान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश लारा कोर्ट जैगम उद्दीन उपस्थित रहे।…
  • टीएमयू में नर्सिंग के स्पोर्ट्स इवेंट ब्रह्मोत्सव का शंखनाद
    लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन ने कहा, स्पोर्टस स्टुडेंट्स के जीवन का अभिन्न अंग है। विशेषकर नर्सिंग स्टुडेंट्स खेलों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा, स्टुडेंट्स के शरीरिक और मानसिक ग्रोथ के लिए ब्रह्मोत्सव इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वीसी प्रो. जैन कॉलेज…
  • फिलिपींस की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पैरामेडिकल की टीएमयू की तीन सीनियर्स फैकल्टी ने दिया व्याख्यान
    लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तीन सीनियर फैकल्टीज़ ने यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपींस की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का प्लेटफॉर्म साझा किया। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की थीम- फॉरेंसिक्स ऑफ द फॉरगॉटनः अनकवरिंग मेमोरी, कल्चर एंड आइडेंटिटी इन द ग्लोबल साउथ रही। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टीएमयू के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ की मेडिकल लैब टेक्निक्स की…
  • Gokuldas Hindu Girls College: स्वच्छ वायु के संदेश को निकाली जागरूकता रैली
    लव इंडिया, मुरादाबाद। 2 दिसम्बर 2025 को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में मिशन शक्ति फेस 0.5 के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं स्वच्छ वायु के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या…
  • आदतों से ही जीवन और भविष्य की दिशा तयः डॉ. नंदितेश
    इंडिया मुरादाबाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से पेशेवर जीवन में उद्देश्य की खोज कैसे करें पर 17वीं लीडरशिप टॉक सीरीज़ में देश के प्रख्यात विचारक, लेखक, स्तंभकार डॉ. नंदितेश निलय रहे ख़ास मेहमान, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन से डॉ. नंदितेश निलय की हुई शिष्टाचार भेंट लव इंडिया मुरादाबाद। देश के प्रख्यात विचारक, लेखक, स्तंभकार…
  • टीएमयू में ‘शिक्षा के दर्शन’ पर 10वीं नेशनल कॉन्क्लेव आज, देशभर के विशेषज्ञ करेंगे सहभागिता
    📰 शिक्षाविद और विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे🟢 तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के भारतीय ज्ञान परंपरा—आईकेएस सेंटर द्वारा प्राचीन भारत की शिक्षा व्यवस्था और उसकी वर्तमान वैश्विक उपयोगिता विषय पर 10वीं ऑनलाइन नेशनल कॉन्क्लेव 4 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अनुभवी शिक्षाविद और विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। 🟩 गुरुकुल से…
  • NMOPS पदाधिकारियों पर FIR के विरोध में मुरादाबाद में प्रदर्शन, स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाई FIR की प्रतियां
    उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। दिल्ली जंतर-मंतर रैली में भाग लेने वाले NMOPS पदाधिकारियों पर दिल्ली शासन द्वारा दर्ज FIR के विरोध में मुरादाबाद में शिक्षकों व कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में अटेवा और पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में FIR की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया। 🟩 दिल्ली जंतर-मंतर रैली के…
  • मुरादाबाद में मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, बिजनौर–संभल के छात्रों ने आकर्षित किया ध्यान
    मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन बिजनौर और संभल जिले के प्रतिभागियों ने अपने अभिनव मॉडल प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी 3 दिसंबर को परिणाम घोषणा और समापन के साथ समाप्त होगी। 🟢 प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने किया शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत…
  • SIR समाप्त करने और BLO मौत पर कार्रवाई की मांग, मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर SUCI(C) का प्रदर्शन
    मुरादाबाद में बीएलओ की मौत और SIR प्रक्रिया समाप्त करने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने और मृतक BLO के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 🟢 SIR प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन,…
  • मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या पर शिवसेना का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
    मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या और प्रदेश में लगातार हो रही बीएलओ मौतों के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। 🟢 बीएलओ की आत्महत्या को लेकर शिवसेना का आक्रोश शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि जनपद मुरादाबाद…
  • गीता जयंती पर ISKCON ने गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया
    International Sri Krishna Consciousness Amrit Sangha लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया गया। जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज के हरि नाम की शुरुआत नगर विधायक की धर्मपत्नी अल्पना रितेश गुप्ता नगर विधायक…
  • Gokuldas Hindu Girls College की छात्राओं ने उद्यमिता चुनौतियां उजागर की
    लव इंडिया, मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महिला उद्यमिता चुनौतियां और अवसर विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया। गया जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हो रहे…
  • हिन्दू कॉलेज में NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला
    लव इंडिया, मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद के वाणिज्य संकाय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला 01–02 दिसम्बर 2025 का आयोजन किया गया। पंजीकरण पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, निवेश से जुड़ी जोखिमों…
  • नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की एकतरफा हार
    मुरादाबाद। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने पाँचवें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। मार्क क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को…
  • जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में मरीजों ने कराया परीक्षण
    लव इंडिया, मुरादाबाद । मुरादाबाद स्थित जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हड्डी की जांच, फेफड़े की PFT टेस्ट, BFA और अन्य मेडिकल सेवाओं का लाभ मरीजों ने बिना शुल्क उठाया। वरिष्ठ डॉक्टरों ने कई बीमारियों से बचाव के टिप्स भी दिए। हड्डी, फेफड़े, हृदय व मधुमेह सहित कई…
  • दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए गजराज जैन
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति सुरेश जैन की देखरेख में हुए महासभा के चुनाव, सभी पदाधिकारी निर्विरोध लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU), मुरादाबाद में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। इस चुनाव में दिल्ली के श्री गजराज जैन एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय…
  • वार्ष्णेय समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने की अपील: इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय बोले— “महिलाएं और युवा बढ़ाएं भागीदारी”
    ✦ संभल के प्राचीन कल्कि मंदिर में दर्शन के बाद बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष— समाज का राजनीतिक पिछड़ापन दूर करने के लिए सक्रियता ज़रूरी लव इंडिया, संभल। अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय ने कहा कि वार्ष्णेय समाज की राजनीतिक भागीदारी बेहद कम है, जिसके कारण समाज विकास की…
  • शीतकालीन सत्र का पहला दिन विवादों से घिरा: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
    संसद का शीतकालीन सत्र 2025 शुरू होते ही देश की राजनीति गरमा गई। पहले ही दिन लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच बयानबाज़ी ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया। 📌 सत्र की शुरुआत और हंगामे का…
  • बीएलओ/शिक्षक सर्वेंद्र सिंह की मौत पर परिवार का आरोप—“प्रशासनिक दबाव ने ले ली जान”, बहनों ने कहा–भाभी को नौकरी और बच्चियों की शादी के लिए 5 करोड़ दिए जाएं
    सिकंदरपुर स्थित कॉम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक ने तीन पेज के नोट में लिखा–‘लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा हूं, बच्चों मुझे माफ करना…’ परिजन बोले–एसआई/एबीएसए के दबाव में टूट गया भाई मुरादाबाद में कॉम्पोजिट विद्यालय जाफ़रपुर के शिक्षक सर्वेंद्र सिंह की संदिग्ध हालात में मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मृतक के परिजनों…
  • लॉन्ड्री डिटर्जेंट, वनस्पति और रसायनों से बन रहा था ‘नकली व जहरीला पनीर–दूध’, मुरादाबाद में खाद्य विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई
    आम आदमी की थाली में घुल रहा ज़हर; गंदगी, मिलावट और केमिकल से तैयार डेयरी प्रोडक्ट्स पर धावा – 80 हजार रुपये से अधिक का माल नष्ट सीधे लोगों के जीवन पर खतरा मुरादाबाद में आम जनता की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले दूध, पनीर और क्रीम…
  • Shiromani Guru Ravidas Vishwa Mahapeeth के National President सुरजीत कुमार Moradabad पहुंचे, किया संविधान पार्क का अवलोकन
    मुरादाबाद। 30 नवंबर 2025 को शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार का मुरादाबाद आगमन हुआ। शहर पहुंचने पर क्षेत्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। संविधान पार्क का किया निरीक्षण सुरजीत कुमार ने बुद्धि विहार स्थित संविधान पार्क पहुंचकर पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा…
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को 700 से अधिक बूथों पर 10 हजार से अधिक लोगों ने सुना
    मुरादाबाद, 30 नवम्बर 2025। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर के मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 128 वां संस्करण मुरादाबाद महानगर में नगर व देहात विधानसभा के 700 से अधिक बूथों पर 10,000 से अधिक लोगों…
  • जापान ने मुस्लिम कब्रिस्तान की मांग ठुकराई: समुदाय की चिंता बढ़ी, स्थानीय विरोध तेज
    जापान में मुस्लिम कब्रिस्तान की मांग दो बार खारिज हुई—पहले ओइटा प्रांत (2021) में और फिर मियागी प्रांत (2023) में। स्थानीय निवासियों ने पर्यावरण और भूजल प्रदूषण की आशंका जताई। पूरा घटनाक्रम पढ़ें। 📌 विवाद की शुरुआत जापान में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन देश में इस्लामिक रीतियों के अनुसार दफनाने के…
  • एसएस इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज हुए शामिल
    मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। मुरादाबाद। एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में…
  • मुरादाबाद में नशाखोरी व बढ़ते सड़क हादसों से चिंतित शिवसेना विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को करेगी जागरूक
    शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रही नशाखोरी, सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और इससे हो रही दुर्घटनाओं व मौतों पर गंभीर चर्चा की गई। मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को…
  • जिज्ञासा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप
    लव इंडिया, मुरादाबाद। जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा 1 दिसंबर 2025, सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। यह आयोजन शहरवासियों को विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच और विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्थान…
  • 6 दिसंबर महाआरती की तैयारी तेज: शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 🛕मंदिरों का किया दौरा
    शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती की तैयारियों के लिए हरिहर मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों का दौरा किया। पुजारियों से सहयोग का निवेदन किया गया। समिति का गठन कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। 🕉मुरादाबाद में 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती को लेकर…
  • लॉ स्टुडेंट्स में हमेशा रहे सीखने की ललकः बार अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से लेक्स कर्निवाल- चैप्टर 02 के तहत पांचवें मूट कोर्ट में मुरादाबाद द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता ने बतौर जज की शिरकत मुरादाबाद द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कहा,…
  • Parivartan-दी चेंज ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया
    🚦 यातायात माह के अंतर्गत चला अभियान मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था द्वारा यातायात माह के अंतर्गत हनुमान मूर्ति तिराहा और फव्वारा चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 🍫 नियम पालन करने वालों को दी गई चॉकलेट कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय…
  • मुरादाबाद में आईआईए–डीसीबी बैंक जनरल मीटिंग: उद्योग, साइबर सुरक्षा व एमएसएमई योजनाओं पर चर्चा
    डीसीबी बैंक के सहयोग से आयोजित, उद्योग जगत की चुनौतियों और अवसरों पर विस्तृत चर्चा मुरादाबाद में आईआईए एवं डीसीबी बैंक की संयुक्त जनरल मीटिंग में निर्यातकों, लघु उद्योगों व सदस्यों को बैंकिंग सुविधाएँ, एमएसएमई योजनाएँ, साइबर सुरक्षा व AI उपयोग पर जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि हुए उपस्थित मुरादाबाद। मोती महल,…
  • सत्ता पलट: पश्चिम अफ्रीका के Guinea-Bissau में सेना ने चुनाव प्रक्रिया रोककर देश का नियंत्रण किया
    पश्चिम अफ्रीका के गिनी-बिसाऊ में 26 नवंबर 2025 को सेना ने तख्तापलट कर देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई, सीमाएं बंद की गईं और नया अंतरिम नेतृत्व नियुक्त किया गया। पढ़ें—देश की राजनीतिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय स्थिति पर पूरी रिपोर्ट। गिनी-बिसाऊ: पश्चिम अफ्रीका का छोटा लेकिन अस्थिर देश…
error: Content is protected !!