Shiv Sena की धर्म सभा रविवार को, Moradabad पहुंचे National Spokesperson आनंद दुबे और State General Secretary धर्मेंद्र तोमर का स्वागत

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज Shiv Sena के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में शिवसेना जिला कार्यकारिणी ने धर्म सभा के लिए आए शिवसेना National Spokesperson Anand Dubey and State General Secretary Dharmendra Tomar का स्वागत और अभिनंदन फूल माला पहनकर किया।

धर्म सभा के आयोजन में जुटे शिवसैनिक

महानगर प्रमुख ने महानगर के सभी संतों, महात्माओं पुजारियों व मंदिरों की समितियां से वार्ता की और शिव सैनिकों को सभी को बुलाने के लिए कार्य दिए। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कल धर्म सभा में 1000 शिव सैनिक  भाग लेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, अरुण ठाकुर, पंकज पाल, शिबू सैनी, शिबू पांडे, हर्ष सिंह, सुरेश सैनी, तिलक राज शर्मा,भारत अरोरा, गंभीर सिंह आदि ने भाग लिया।

error: Content is protected !!