कांग्रेस पर फिर भड़कीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी, बोलीं-राहुल गांधी के चेलो ने मेरे पिता को ‘संघी’ कहा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पूर्वराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कसकर साथ देने के लिए अपने भाई को भी फटकार लगाई है। इससे पहले शर्मिष्ठा ने आरोप लगाए थे कि उनके पिता के निधन के बाद उनके सम्मान में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी। अब उनहोंने राहुल गांधी और उनके समर्थकों को निशाने पर लिया।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि राहुल गांधी के ‘भक्त-चेलों ने कथित तौर पर से के ऑफिस जाने पर प्रणब मुखतों को ‘संपी कहा था। शर्मिष्ठा ने लिखा, ‘राहुल के भक्त चेले जो मेरे पिता को उनके आएसएम दी के लिए संघों कहते हैं में उन्हें चुनौती देती हूं कि अपने नेता से सवाल करें कि उनोंने संसद में नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया जिन्हें उनकी मां ने मौत का सौदागर’ कहा था? उनके परिपात के हिसाब से तो राहुल भी मोदी के ही साथी हुए? शर्मिष्ठा ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, इन मूखों और चाटुकारों के झुंड के साथ कांग्रेसको पुनर्जीवित करने की कोशिश के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं। जाए अपनी नफरत की दुकान बताए। मुझे परवाह नहीं।