कड़ाके की ठंड के साथ new year का आगाज: पूरे Uttar Pradesh में आज Cold Day


साल के आखिरी दिन कड़ाके की ठंड ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया। मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोल्ड डे रहा, जिससे लोग दिनभर ठिठुरते रहे। धूप का नामोनिशान नहीं दिखा और इससे पूरा दिन सर्द रहा। मौसम विभाग ने एक जनवरी यानी आज भी शीत दिवस (कोल्ड डे) जारी रहने की संभावना जताई है। ऐसे में नए साल का स्वागत इस कड़ाके की ठंड के बीच होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मौसम की सर्दी लोगों के उत्साह को कम नहीं करेगी।

साल के आखिरी दिन लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी और रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे रात में गलन बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!