संगठित होकर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाए वैश्य समाजः प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला एवं महानगर कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंकट हॉल में हुई। इसमें मुख्य अतिथि महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने कहा कि वैश्य समाज के 367 घटकों एवं उप वर्गों को मिलाकर हमारी आबादी जनसंख्या की 23 प्रतिशत है देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का 80 प्रतिशत योगदान है। इसके बावजूद राजनीति के क्षेत्र में हमें उपेक्षित किया जा रहा है हमें संगठित होकर अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाना होगा। वैश्य समाज आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।

Vaish Samaj should increase its political power by getting organized: State President Sudhir Halwasia

प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि वैश्य समाज के संगठित न होने के कारण ही आज हम उपेक्षा के शिकार हैं । उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में होने वाली जाति जनगणना में हम सभी जाति के कॉलम में केवल वैश्य लिखवायें ।भारत के संपूर्ण वैश्य समाज को संगठित कर एक मंच पर लाना ही हमारा लक्ष्य है।बैठक की अध्यक्षता करते हुएजिला अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में मुरादाबाद से वैश्य बंधुओं की भारी सहभागिता रहेगी।

उन्होंने कहा कि संगठन वैश्य समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगा। कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने जिला और महानगर पदाधिकारियों के साथ वैश्य बंधुओं से संपर्क कर पांच जून को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने महानगर के प्रमुख निर्यातकों विनय लोहिया को मुख्य संरक्षक, महापौर विनोद अग्रवाल, अमित कुमार और अजय गुप्ता जिम्मी को संरक्षक मनोनीत किया।

State General Secretary Shailendra Agrahari

बैठक में मुख्य रूप से विनय लोहिया, सदस्य प्रदेश वित्तीय समिति सौरभ गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष युवा रोहित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सचिन सिंघल, महानगर अध्यक्ष युवा प्रणय गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला आरती गुप्ता, महानगर अध्यक्ष महिला रीना अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, डॉ मनोज रस्तोगी, विशाल अग्रवाल, विकास रस्तोगी, राखी अग्रवाल, प्रमोद रस्तोगी, अमित रस्तोगी, सोनल अग्रवाल, सोनी अग्रवाल ,ऋचा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, नरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन महिला जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *