उत्तर रेलवे में आरक्षित ई-टिकट का बड़ा खेल पकड़ा गया,16 शातिर गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद। रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए प्रदेश व्यापी अभियान में ऐसे शातिर लोग पकड़े गए हैं जो व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे के आरक्षित टिकट बना कर बेचा करते थे और यह लोग आरक्षित टिकट की कीमत के साथ साथ प्रति टिकट पर डेढ़ सौ से 200 रुपए अतिरिक्त वसूल करते थे। रेलवे पुलिस ने ऐसे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से आरक्षित टिकट बनाने के उपकरण भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, उन्नाव, शाहजहांपुर, सीतापुर आदि जिलों में सक्रिय थे।

मुरादाबाद मण्डल में अनाधिकृत टिकट विक्रेताओं के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अभियान चलाया गया । मुरादाबाद मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के कुशल निर्देशन में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत मनोज कुमार , वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त / रेलवे सुरक्षा बल/ उत्तर रेलवे /मुरादाबाद के नेतृत्व में अवैध टिकट बनाने वालो के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में दिनांक 27मई 22 को मण्डल के विभिन्न पोस्टो द्वारा कुल 15 मुकदमे पंजीकृत किये गये जिसमें 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्न प्रकार है :–


 अभियुक्तों का नाम व पता–

  1. अब्दुल शमशाद कादरी पुत्र श्री अब्दुल गफ्फार खान उम्र 32 वर्ष जाति पठान निवासी मोहल्ला गुलाम मुस्तफा बांगरमऊ थाना कोतवाली बांगरमऊ जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश ।
  2. सरोज सक्सेना पुत्र श्री इंदल सक्सेना उम्र 27 वर्ष जाति भुर्जी निवासी मकान नंबर 18 गणेशगंज बांगरमऊ थाना कोतवाली बांगरमऊ जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश ।
  3. शमीम हसन पुत्र श्री असगर शाह उम्र 33 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी मकान नंबर 305 जीआईसी कॉलेज के पीछे मोहल्ला मरैया कस्बा वार्ड थाना सदरबाजार जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ।
  4. मुकेश कुमार पुत्र श्री रोशनलाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर मकान नंबर 37 थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ।
  5. उत्तम कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भरीगहना पोस्ट सांक थाना संडीला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ।
  6. यशवीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र श्री हरिओम सिंह उम्र 26 वर्ष जाति पाल निवासी ग्राम अब्दुल फजलपुर बनी रायपुर सादात जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
  7. दिलीप जगिया पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण उम्र 32 वर्ष जाति पंजाबी निवासी सागर सराय शिव कॉलोनी जीएमडी रोड कुटिया वाली गली थाना कोतवाली जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ।
  8. आलोक बाजपेई पुत्र विजय कांत बाजपेई उम्र 29 वर्ष जाति पंडित निवासी मोहल्ला सैयद बड़ा इमामबाड़ा रोड शिव मंदिर के पास सांडी थाना सांडी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ।
  9. सुनील कुमार पुत्र श्री रामचंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना नौगांवा सादात अमरोहा उत्तर प्रदेश ।
  10. अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 21 वर्ष निवासी लकड़ी इस्लामनगर थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश ।
  11. सोनू शर्मा पुत्र नरेश पाल शर्मा उम्र 21 वर्ष जाति बढ़ई निवासी नईबस्ती पस्तोर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश।
  12. इकरार अहमद खान पुत्र अहमद खान उम्र 30 वर्ष जाति पठान निवासी मुर्द नगर हरगांव पुलिस थाना हरगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश ।
  13. देवेंद्र सैनी पुत्र श्री भोला दास उम्र 46 वर्ष निवासी 167/4 लेन नंबर 2 किशन नगर, किशन नगर चौक, सैयदवाला थाना कैंट जिला देहरादून उत्तराखंड ।
  14. मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद यासीन उम्र 22 वर्ष जाति तेली निवासी छाप्पुर भोर अफगानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड।
  15. मोहम्मद तसलीम पुत्र श्री शहाबुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मऊ अस्तु थाना बनिया ठेर जिला संभल उत्तर प्रदेश ।
  16. रिंकू कुमार पुत्र दिनेश सिंह उम्र 32 वर्ष जाति लोधी निवासी मोहल्ला कस्बा औरंगाबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश।
     अभियुक्तो द्वारा टिकट बनाने में प्रयोग कि जाने वाली आईडी
    व्यक्तिगत यूजर आईडी=80
    एजेंट आईडी=06
     बरामद टिकट कीमत
    50 Live Ticket Value = 66008/-
    115 past Ticket Value = 116349/-
     जप्त सामान 10 लैपटॉप, 05 मोबाइल, 02 प्रिंटर एवं 01 सीपीयू ।
     अपराध का तरीका – रेलवे आरक्षित ई टिकट व्यक्तिगत यूज़र आईडी पर बनाकर ग्राहकों को टिकट मूल्य के अतिरिक्त प्रति टिकट 150-200 रूपये लेकर बेचना |
    उपरोक्त सभी पंजीकृत मामलों की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जाँच कि जा रही है तथा OPERATION UPALABDH के तहत मंडल में लगातार अभियान चलाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *