Baba Amarnath Barfani के 23 वें भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Uttar Pradesh खाना-खजाना तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। बहजोई रोड (Bahjoi Road) स्थित सिद्धपीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन (Siddhpeeth Pataleshwar Mahadev Temple Pakka Bagh Saraitrin) पर बाबा अमरनाथ बर्फानी( Baba Amarnath Barfani) का 23 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर को भव्य रूप देकर अच्छी साज सज्जा के साथ सजाया गया। उसके उपरांत भोलेनाथ परिवार के सम्मुख मंदिर के पुजारी जुगल किशोर मिश्रा द्वारा विधिवत हवन पूजा अर्चना कर भोलेनाथ भंडारे का शुभारंभ किया गया।

भंडारे में बाबा अमरनाथ बर्फानी के 21 फीट शिवलिंग तथा सिद्धिविनायक घाटू श्याम बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग संतोषी माता और सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव भोलेनाथ के की झांकियां सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियों के दर्शकों को दर्शन कराए गए भंडारे में महिलाओं के लिए प्रसाद ग्रहण करने की विशेष व्यवस्था रही। भंडारे में दूरदराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सभी देवी देवताओं की झांकियों के दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान बाबा अमरनाथ सेवा समिति की ओर से भंडारे में व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम रहे।

वहीं विश्व हिंदू परिषद रोटरी क्लब डाउन 3 कल की सेना श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति शिव शक्ति सेवा समिति भारत विकास परिषद संभल सराय तरीन हयातनगर मुन्नी माता मंदिर सेवा समिति श्रीमाली ब्राह्मण सेवा समिति हिंदू जागरण मंच महिला शक्ति संगठन नारी उत्थान समिति शिव शक्ति एवं समितियों के द्वारा निशुल्क सेवादार सेवा करते रहे और अपनी अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहे थे जो जिम्मेदारी जिस सेवा समिति को दी गई थी उसने उस जिम्मेदारी का कमेटी के आदेश का पालन किया इस दौरान बहजोई संभल रोड स्थित का मेन रोड डायवर्ट किया गया जोकि पक्के बाग मंदिर के पीछे से हल्के व दोपहिया वाहनों के लिए खुला रहा।

इस दौरान कमेटी के कपिल सिंगल राजेश सिंघल अरविंद अरोड़ा अतुल, आशुतोष, अनंत अग्रवाल अमित भट्टे वाले कमल कौशल जयप्रकाश गुप्ता छत्रपाल, भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी गणेश शर्मा सुरेश अटल सुशील भगत सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर थाना हयातनगर प्रभारी राजेश सोलंकी और सराय तरीन चौकी प्रभारी सुंदरलाल सिंह अन्य थानों की पुलिस दल बल के साथ भंडारे में पूर्ण रूप से सहयोग कर व्यवस्था बनाए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *