अक्षय तृतीया: आगरा में होंगी 500 से ज्यादा शादियां, बाजारों में रौनक, 120 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद

India Uncategorized Uttar Pradesh

तीन मई को अक्षय तृतीया पर बाजार की रौनक में चार चांद लग गए हैं। आगरा में सराफा कारोबार के साथ ही बैंडबाजा, बरात और साज सज्जा और फूल कारोबारियों के पास फुर्सत नहीं है। मैरिज होम और होटल बुक हो चुके हैं। इस अबूझ सहालग में 500 से ज्यादा शादियां होंगी। कारोबारियों की मानें तो अक्षय तृतीया पर ही 120 करोड़ से ज्यादा की शहनाई बजेगी। सहालग का सीजन में अक्षय तृतीया का अबूझ सहालग नई जान फूंकेगा। इस दिन अन्य विवाहों के साथ ही कई सामूहिक विवाह समारोह भी हैं। इसके साथ ही ईद भी बाजार की रौनक को बढ़ाने का काम कर रही है।
वैवाहिक स्थल और होटल फुल
यूपी वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का कहना है कि अक्षय तृतीया का सहालग सीजन का सबसे बड़ा है। इसके लिए वैवाहिक स्थल और होटल फुल हो चुके हैं। बैंड, डेकोरेर्ट्स, फूल सज्जा से लेकर लाइटिंग, फोटोग्राफर, ब्यूटी पार्लर की बुकिंग भी इस दिन की नहीं मिल पा रही हैं। इस सहालग से मैरिज होम, होटलों को लगभग 50 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।
कलरफुल ज्वेलरी भी डिमांड में
आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर 50 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है। इस दिन सोने की ज्यादा बिक्री होती है। इसे साथ ही चांदी और हीरे के आइटम भी खरीदे जाते हैं। सहालग का सीजन होने के कारण अभी से बाजार में आभूषणों की अच्छी खासी डिमांड है। नए हल्के वजन की ज्वेलरी को लोग पसंद कर रहे हैं। कलरफुल ज्वेलरी भी डिमांड में आ गई है।
कपड़ा बाजार में आई तेजी
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं कपड़ा कारोबारी टीएन अग्रवाल का कहना है कि कपड़ा बाजार में खरीदारी तेज हो चुकी है। कपड़ा कारोबार से ही 20 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है। कैटरिंग कारोबारी संजय अग्रवाल का कहना है कि महंगाई के बाद भी शादियों में खानपान को लेकर लोग समझौता नहीं कर रहे हैं। मिलन बैंड के भरत शर्मा का कहना है कि अक्षय तृतीया का सहालग के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी हैं। अब बाहर से भी लोग बैंड बुक कराकर ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *