समाज एवं राष्ट्र का निर्माता है शिक्षक : प्रेम रस्तोगी

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। हिंदू जागृति मंच ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मना कर शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षकों को समाज एवं राष्ट्र का निर्माता बताया गया।

मुरादाबाद रोड पर स्थित राम विहार कॉलोनी में अनंत कुमार अग्रवाल के निवास पर हिंदू जागृति मंच की बैठक हुई। सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी परीक्षित मोंगिया तथा संतोष कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक प्रेम रस्तोगी ने कहा कि शिक्षक समाज एवं राष्ट्र का निर्माता होता है। क्योंकि शिक्षक जैसी शिक्षा देता है जैसे शिक्षार्थी का निर्माण करता है वैसा ही समाज बन जाता है और फिर वैसा ही राष्ट्र बनता है। इस प्रकार किसी भी राष्ट्र की उन्नति में सबसे बड़ी भूमिका उस देश के शिक्षक की होती है।

समाजसेवी एवं हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक से राष्ट्रपति बनने तक की यात्रा जिस कठोर तपस्या, संस्कार, वाकपटुता, योग्यता, विद्वता, समर्पण के साथ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन ने पूरी की इस यात्रा का एक एक पल प्रेरणा देने वाला है। हम सबको उनके जीवन काल की प्रत्येक घटना से शिक्षा लेकर अपने जीवन को सार्थक और राष्ट्र समर्पित बनाना चाहिए। लोकतंत्र रक्षक सेनानी परीक्षित कुमार मोंगिया, मुकेश कुमार शर्मा, मनीष रस्तोगी, मनमोहन गुप्ता, शिवम अग्रवाल, वीरेंद्र सैनी, देवेंद्र आदि ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कुशल दार्शनिक, योग्य उपकुलपति, समर्थित उपराष्ट्रपति एवं प्रेरणा दायक राष्ट्रपति बताया। शिक्षा शिक्षार्थी एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर ऐसे 5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षण कार्य के साथ-साथ समाज सेवी संगठनों में लेखन और समाज सेवा में समर्पित हैं। ऐसे शिक्षकों में सुभाष चंद्र शर्मा, अजय कुमार शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, सरिता गुप्ता को शॉल उढाकर, माला पहनाकर अनंत कुमार अग्रवाल तथा हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। उनके कार्य और समाज हित समर्पित सेवाओं उपलब्धियों का वर्णन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन मुकेश कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *