बहरीन के मुशायरे से वापसी पर लौटते शायर वसीम बरेलवी का हापुड़ के पास एक्सीडेंट

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, हापुड़। बहरीन के मुशायरे से वापसी पर घर लौट रहे प्रोफेसर वसीम बरेलवी का हापुड़ के पास एक्सीडेंट हो गया। यह घटना 2 दिन पहले की है। फिलहाल, शायर वसीम बरेलवी ठीक हैं और एक-दो दिन में सही होने के बाद बरेली लौट आएंगे।

दो दिन पहले क्रेटा गाड़ी से बरेली आते वक़्त शाम क़रीब चार बजे कोहरे के बीच अचानक डाईवर के ट्रक चला देने से हादसा हो गया. वसीम साहब के कांधे और सिर में चोट आई है। उनका दिल्ली के अस्पताल में आपरेशन हुआ है। उनकी पत्नी ने बताया कि वसीम साहब अब ठीक हैं. जल्द ही वो डिस्चार्ज होकर वापस बरेली आएंगे। उनके साथ शायर अक़ील नोमानी भी थे, जो अब मीरगंज स्थित घर आ गए हैं।

वसीम बरेलवी एक प्रसिद्ध उर्दू शायर हैं जो बरेली (उप्र) के हैं। इनका जन्म ८ फ़रवरी १९४० को हुआ था। आजकल बरेली कालेज, बरेली (रुहेलखंड विश्वविद्यालय) में उर्दू विभाग में प्रोफ़ेसर हैं। वसीम ने आगरा यूनीवर्सिटी से एम-ए उर्दू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *