UP Congress General Secretary: सचिन चौधरी व उनकी पत्नी समेत छह पर धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत में मुकदमा दर्ज

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, अमरोहा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी (Uttar Pradesh Congress General Secretary Sachin Choudhary) पर धोखाधड़ी (Fraud) का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी की पत्नी समेत छह लोगों को नामजद किया गया है। यह रिपोर्ट जिले के डिडोली थाने में दर्ज हुई है। मूल रूप से अमरोहा (amroha) जिले के रहने वाले सचिन चौधरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव है और 2019 में अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं (Contested the election from Amroha Lok Sabha on a Congress ticket)। सचिन चौधरी आराध्यम इंफ्रो प्राइवेट लिमिटेड (Aaradhyam Infro Private Limited) के पूर्व डायरेक्टर (former director) हैं और आभा चौधरी कंपनी की मालिक और सह डायरेक्टर हैं (Abha Choudhary is the owner and co-director of the company )जो सचिन चौधरी की पत्नी बताई जाती हैं। अमरोहा जिले के पंजू सराय निवासी राशिद अली की तहरीर पर डिडौली थाना पुलिस (didoli police station) ने यह मुकदमा दर्ज (filed suit) किया है।

दर्ज की गई रिपोर्ट की पहली कॉपी

अच्छी लोकेशन पर सस्ते भूखंड बेचने की बात कही गई तो राशिद अपने पिता के साथ आराध्यम के ऑफिस पहुंचे

फिलहाल, राशिद अली निकट सी-182 तिकोना पार्क, जिगर कॉलोनी, मुरादाबाद में रहते हैं। इनका आरोप है कि एक जनवरी 2018 को उनके (राशिद अली) मोबाइल पर आराध्यम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कॉल आई और कंपनी द्वारा अच्छी लोकेशन पर सस्ते भूखंड बेचने की बात कही गई तो राशिद अली अपने पिता मुजाहिद हुसैन के साथ आराध्यम के ऑफिस पहुंचे। जहां राशिद अली की आराध्य इंफ्रा के पूर्व डायरेक्टर सचिन चौधरी व डायरेक्टर आभा चौधरी से मुलाकात हुई। उन्होंने अपने सेल्स मैनेजर अजय देवनाथ और मोहित पांडे को बुलाकर भूखंड की जानकारी दिलाई।

दर्ज की गई रिपोर्ट का दूसरा भाग

कुछ इस तरह लिया गया झांसे में

बताया गया कि दिल्ली रोड पर आराध्यम एंपायर (Aaradham Empire on Delhi Road) के नाम से 120 बीघा जमीन पर स्टालमेंट पर कॉलोनी के भूखंड तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें उन्होंने आराध्यम एंपायर का नक्शा भी दिखाया। जमीन के कागजात कंपनी के नाम बताए गए। इसके अलावा, 15 जनवरी 2018 को दिल्ली रोड गजरौला में भी भूखंड दिखाए। रिपोर्ट के अनुसार 20 जनवरी 2018 को अजय देवनाथ ने राशिद अली को फोन पर बताया कि जोया में आराध्यम वर्ल्ड के नाम से कॉलोनी बनाई जा रही है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में यह है नामजद लोग

तुरंत बुकिंग करने पर 10 लाख रुपये की कीमत वाला 72 मीटर का प्लॉट सिर्फ 5,14,296 रुपये में देने का झांसा दिया

राशिद अली पिता को लेकर यहां पहुंचे तो आरोपियों ने भूखंड खरीदने पर ऑफर देने की बात कही। तुरंत बुकिंग करने पर 10 लाख रुपये की कीमत वाला 72 मीटर का प्लॉट सिर्फ 5,14,296 रुपये में देने का झांसा दिया। इस पर राशिद अली ने दो भूखंड बुक कर दिए।पिता के खाते से चेक द्वारा 10,28,593 रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने उक्त जमीन को फर्जी कागजात से अपने नाम करा रखा है। कॉलोनी का लेआउट भी फर्जी है। इस पर राशिद अली ने मामले की शिकायत सीओ सिटी विजय राणा से की थी। इस मामले में डिडौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने की रिपोर्ट दर्ज की पुष्टि

प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने दर्ज रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि सचिन चौधरी, उनकी पत्नी आभा चौधरी निवासी 703 सुपरटेक कॉलोनी पाकबड़ा मुरादाबाद (Supertech Colony Pakbda Moradabad) , अजय देवनाथ, मोहित पांडे, रिजवान निवासी करूला, छप्पर वाली मस्जिद, मुरादाबाद और अली अकबर निवासी सीधी सराय निकट लगड़े वाली पुलिया, मुरादाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद पुष्टि होने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *