चोरी के Nebulizer बेचने आए दो युवक बाइक छोड़कर भागे, डॉक्टर पुलिस हिरासत में

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। मेडिकल स्टोर पर चोरी के नेबुलाइजर (nebulizer) बेचने के लिए शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ आए दो युवक खुलासा होने पर बाइक छोड़कर भाग गए जबकि डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बड़े मामले के खुलासे की उम्मीद है।

कोतवाली में बैठे अजय शर्मा और मलय क्रांति साथ ही पकड़े गए व्यक्ति से जानकारी करते शहर कोतवाल

शंकर चौराहा (Shankar Chauraha) स्थित शर्मा मेडिकोज तथा कांती इंटरप्राइज (Sharma Medicos and Kanti Enterprises) पर घटना से 1 दिन पूर्व मुरादाबाद सर्जिकल एंड मेडिकल कल सेंटर से नेबुलाइजर(nebulizer) सहित कुछ सामान शंकर चौराहा दुकान पर आया जिसमें नेबुलाइजर की एक पेटी कम निकली पेटी कम निकलने पर उक्त दोनों दुकान स्वामी ने मुरादाबाद से भेजने वाले सर्जिकल एंड मेडिकल सेंटर (surgical and medical center)पर माल में एक पेटी कम निकलने की शिकायत दर्ज कराई क्योंकि दोनों पार्टी कई वर्षों से सामान का आदान प्रदान करती चली आ रही हैं।

युवकों द्वारा छोड़ी गई बाइक पुलिस के कब्जे में

इसलिए इस शंका को दूर करने के लिए आपस में तरह-तरह के विचार आने लगे और एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ने लगे कहने लगे हमारे यहां से माल पूरा गया है। इधर संभल वालों का कहना था कि भाई साहब आज तक ऐसा नहीं हुआ। आज पहली बार एक पेटी कम निकली है। सोने पर सुहागा हो दिन शनिवार 27 अगस्त की शाम को संभल के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के साथ कुछ नेबुलाइजर बेचने के लिए कांती इंटरप्राइजेज की दुकान पर दो लोग उक्त दोनों बाइक सवार नेबुलाइजर बेचने आए जब उनसे यह कहा गया जिसने यह बेचने को भिजवाया है। उनको बुला कर लाइए जिसकी सूचना दुकान स्वामी ने शंकर चौराहे पर लगने वाली पुलिस की ड्यूटी पिकेट (police duty picket) को सूचना दी

शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर

जब पुलिस दोनों को सज्जनता के साथ अपने पास ले गए और पूछताछ की तो उसमें से दोनों छटपटा गए और अजय शर्मा तथा मलय कांत की शक्ल देखते ही उनमें से एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया जिसमें से प्रतिष्ठित डॉक्टर मोहम्मद आयाज (Mohammad Ayaz) जो एक डॉक्टर है वह जिनके साथ आए थे, उन लड़कों को भली-भांति अच्छी तरह जानता है। संभल कोतवाली पुलिस (Sambhal Kotwali Police) ने उसे हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जिसकी शिकायत दोनों दुकान स्वामियों ने कोतवाली प्रभारी संभल को तहरीर देकर उक्त डॉक्टर तथा इसमें शामिल चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर तथा पर्दाफाश करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *