CDO ने किया भगतपुर ब्लॉक का निरीक्षण, दिए ज़रूरी निर्देश

Uttar Pradesh

मुरादाबाद।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को विकास खंड कार्यालय भगतपुर टांडा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दोरान जिला विकास अधिकारी,खंड विकास अधिकारी,जेई आरईडी, एडीओ पंचायत, एडीओ सांख्यिकी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

सीडीओ के द्वारा विकास खंड परिसर का निरीक्षण किया गया।ब्लाक में क्षेत्र पंचायत से स्टोर तथा प्रमुख कक्ष का विस्तार तथा सीसी टाईल्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य का लगभग अंकन लाख रुपये का एस्टीमेट है। मौके पर ही अवर अभियंता आरईडी अरविंद कुमार को उक्त कार्य दस दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। ब्लाक परिसर में स्थापित आवासों का निरीक्षण करने पर आठ आवास जर्जर दशा में पाये गये। खंड विकास अधिकारी को उक्त आवासों का मूल्यांकन एक सप्ताह के भीतर कराने के निर्देश दिए गए। कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कर्मचारियों को अपने पटल से संबंधित अभिलेखों को पूर्ण करने तथा अनुपयोगी अभिलेखों को कंसाइनमेंट तथा वीडिंग कराने के निर्देश दिए गए। लेखाकार को अवशेष आडिट प्रस्तरो को प्रन्दरह दिन के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पर नरेश कुमार एडीओ पंचायत को बारह अपूर्ण पंचायत भवनों को दस मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 75 शौचालय में से 5% का निरीक्षण कर फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्य का एस्टीमेट छब्बीस लाख रुपये। इसके अलावा खंड विकास अधिकारीगण ने बताया कल रात्रि में ब्लाक परिसर से एक जनरेटर चोरी हो गया है। खंड विकास अधिकारी को जनरेटर चोरी की एफआईआर कराने तथा चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *