रोके जाने के वायरल वीडियो के बाद किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर लिया हिरासत में

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति

दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने रविवार को बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया है। टिकैत इस समय दिल्ली के मधु विहार थाने की हिरासत में हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया और पुलिस के रोके जाने की जानकारी शेयर की। राकेश टिकैत से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

राकेश टिकैत को दिल्ली में एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है। वे यहां देश में बेरोजगारी के खिलाफ जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने आ रहे थे। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख चेहरे टिकैत ने ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। ये गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. ना रुकेंगे, ना थकेंगे, ना झुकेंगे।

दिल्ली सरकार के मंत्री ने निंदा की

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिकैत को गाजीपुर में तब रोका गया, जब वह जंतर-मंतर पर जा रहे थे। उन्होंने कहा- इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार पुलिस थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे बात की और उनसे वापस लौटने का अनुरोध किया।

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने टिकैत की नजरबंदी की निंदा की। राय ने ट्वीट किया- ‘किसान नेता राकेश टिकैत रोजगार आंदोलन के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया. ये बहुत ही निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *