असमोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर की 86 लाख की संपत्ति सीज

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

संभल। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित कुख्यात गौ तस्कर की 86 लाख की संपत्ति जब्त की है। इससे अपराधियों और माफिया में हड़कंप है।

अपराधियों और माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएम मनीष बंसल के आदेश पर असमोली थाना पुलिस ने मंसूरपुर माफी गांव निवासी कुख्यात गौ तस्कर भूरा की 86 लाख की संपति जब्त करने के आदेश दिए थे इस पर एसपी चक्रेश मिश्र ने असमोली पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए तो असमोली थाने के प्रभारी निरीक्षक व एसआई सुरेश पाल मैं फोर्स के गांव मंसूरपुरमाफी पहुंचे तो गांव में अफरा-तफरी मच गई लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण लोग एकत्र नहीं हो पाए और पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी भूरा पुत्र इसहाक की 86 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति सीज कर दी।

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गौ तस्कर की प्रॉपर्टी जब्त करने से अपराधियों और माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम मनीष बंसल ने बताया की कुख्यात गौ तस्कर भूरा अपने कई साथियों के साथ गिरोह बनाकर संभल और अमरोहा समेत कई जनपदों में गौ तस्करी और अन्य अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। आरोपी के खिलाफ संभल और अमरोहा जिले के थानो में गौ तस्करी और कई अपराधिक मामलों के केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *