मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर रही धूम

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान से किया गया। विद्यालय प्रबंधक मुशीर खान तरीन निर्देशिका श्रीमती शबाना कौसर एवं नगर सुधार कमेटी सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें देश भक्ति गीत एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.एक झांकी जिसमे महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया वो सबका मनमोह रही थी श्रीमान मुशीर खान तरीन ने अपने भाषण में कहा कि हम सब देश भक्त हैं और देशभक्ति हमारी रगों में उन्होंने बच्चों को उनके कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रीमती शबाना कौसर ने अपने भाषण में कहा कि हमारा देश भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है इसमें सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर रहते हैं महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सारे जीवन जातिवाद एवं धार्मिक सहिष्णुता के लिए प्रयास करते रहे और गांधी जी ने अपने जीवन का बलिदान भी इसी पर कर दिया, हमें इन बलिदानों से सिखते हुए जीवन भर अपने इस देश की आजादी की रक्षा करनी चाहिए आज हमारा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है।

इस दौरान देश हर मोर्चे पर दुनिया भर में अपनी धाक जमा चुका है साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, साहित्य खेल समेत तमाम मोर्चा भारतीय बहुत तरक्की कर चुके हैं, मे 76th स्वतंत्रता की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं सभी देशवासियों को देती हुए प्रधानाचार्य श्री शाने रब ने अपने भाषण में कहा कि प्यारे बच्चों इस दिन को हमें राष्ट्र निर्माण देश के विकास व रक्षा का संकल्प संकल्प लेना चाहिए हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर जीवन भर चलना चाहिए भारतीय संविधान में लिखी बातों का पालन करें यही देश का सम्मान है मिशन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने विभिन्न स्कूलों के साथ मिलकर एक मानव श्रृंखला बनाई जिसमें छात्र एवं छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था रैली का नेतृत्व स्कूल की तरफ से ज़िया उल्लाह खान और मामुन खान ने किया ने किया, मिष्ठान वितरण के साथ रैली और कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के इस अवसर पर फरहा दिबा, रब्बे नवाज, फैजान अली मोहम्मद नाजिम, ज़ियाउल्लाह खान, मोहम्मद तंज़िम कासमी, मामून खान, यासिर वकास, शबनूर जुल्फी, नीलोफर खांन,मोहसीना, रजिया, fareha शमीम, बुशरा, सबिहा, रमशा,आयशा, जिकरा, अदीबा, लुबना, समरीन,सामिया, दरक्शा अब्बास, सायमा मोहसिन, रूही खान, सायमा इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा, मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री जुनैद इब्राहिम ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का अभिवादन किया! समस्त अध्यापक एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *