शिवसेना का मंडलायुक्त और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, कहा- जबरन अधिग्रहण न किया जाए 11 गांवों के किसानों की भूमि का

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया,मुरादाबाद। मंगलवार को जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 11 गांवों के किसानों की 1250 हेक्टेयर भूमि का जबरन अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।

जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने चौधरपुर, डिडोरा, डिडोरी, लोधीपुर जवाहर नगर, रसूलपुर सुनावती, खदाना, सलेमपुर बांगर, सिकंदरपुर, सोनकपुर, शाहपुर तिगरी, भीमाठेर गांव के किसानों को बिना नोटिस व जानकारी दिए अखबार में सूचना देकर सस्ते दामों में जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चालू कर दी जिसका शिव सेनिक कड़ा विरोध करते हैं तथा 12 करोड़ रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग करते हैं।

महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि यदि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने आधुनिक शहर बनाने के नाम पर सस्ते दामों में जबरन किसानों की जमीन लेने की कोशिश की तथा 12 करोड़ रूपये प्रति एकड़ मुआवजा नहीं दिया तो शिव सैनिक जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर भूंख हड़ताल करेंगे।

धरना/प्रदर्शन में जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा,महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी,जिला अध्यक्षा भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर,युवा जिला प्रमुख मनोज कुमार,युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति,जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी,जिला प्रेस प्रवक्ता मोहर सिंह कश्यप,जिला उप प्रमुख कुशल सिंह,जिला सचिव विजय सेठ, प्रमोद सागर,विमल सागर,विद्या देवी,सरोज देवी,लखवीर सिंह, जन्म सिंह,रतन पाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *