श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा आगामी 2 और 3 अगस्त को श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम मनाने के संबंध में प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में महत्वपूर्ण मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री कल्कि जी के महामंत्र का 11 बार जाप किया गया ।

तदोपरांत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आगामी श्री कल्कि जयंती महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम 2 व 3 अगस्त 2022 को पूर्ण भव्यता और विशालता के साथ मनाया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा जैसा कि आप सभी को विदित है गत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सूक्ष्मता व सादगी के साथ मनाया गया था। अतः भगवान श्री कल्कि जी के आशीर्वाद से इस वर्ष परिस्थितियां अनुकूल हैं, तो जयंती कार्यक्रम पूर्ण भव्यता, हर्षोल्लास और विशालता के साथ परंपरागत तरीके से आयोजित किया जाएगा । जिसकी तैयारियां पूर्ण तन -मन -धन, लगन व हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ कर दी गई हैं। जिसके तहत आमंत्रण पत्र, मंदिर की साफ सफाई, रंग -रोगन ,सजावट, बाहर से आए अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था ,भोजन आदि व्यवस्थाओं की रूपरेखा बना ली गई है। आज प्रत्येक कल्कि सैनिकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आगे उन्होंने कहा भगवान श्री कल्कि जयंती महोत्सव हिंदू सनातन भक्तों की आस्था का प्रतीक ही नहीं अपितु श्रद्धा का केंद्र भी है । श्री कल्कि सेना जयंती महोत्सव कार्यक्रम गत कई वर्षों से मनाती आ रही है ।

राष्ट्रीय महामंत्री गगन वार्ष्णेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम संभल का ही नहीं अपितु समस्त भारतवर्ष के धर्म प्रेमियों की आस्था व श्रद्धा का कार्यक्रम है जिसमें प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों से कल्कि भक्त पधारते हैं और पूरे तन- मन से इस भक्तिमय कार्यक्रम का धर्म लाभ उठाते हैं ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता विकास कुमार वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भगवान श्री कल्कि से प्रार्थना करते हैं कि वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करें ताकि समस्त विश्व में सुख, शांति व भय मुक्त खुशियों का वातावरण स्थापित हो और हम सभी इस वर्ष श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को पूर्ण उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे, जिससे कलयुग में हो रहे पापों का नाश हो ।

जिला उपाध्यक्ष आकाश चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा इस वर्ष के कार्यक्रम को अलौकिक,भव्य व आकर्षक बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भव्य और अलौकिक गारुणी रथयात्रा, संकीर्तन, प्रवचन, नृत्य नाटिका, भगवान श्री कल्कि जी का गुणगान व विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस भव्य व विशाल कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कल्कि भक्तों में उत्साह व उमंग है, इसके लिए समस्त कल्कि भक्तों को आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। जिससे कल्कि नगरी की इस धरा पर भगवान श्री कल्कि जयंती का यह एक ऐसा आयोजन होगा, जिसे देश ही नहीं अपितु समस्त विश्व में रह रहे कल्कि भक्तों को भी आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हो। ऐसी हम सभी की भगवान श्री कल्कि जी से प्रार्थना है ।

नगर अध्यक्ष उज्ज्वल सक्सेना ने अपने विचार रखते हुए कहा श्री कल्कि सेना द्वारा जयंती महोत्सव कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी कल्कि सैनिक व कल्कि भक्त निस्वार्थ तन- मन -धन के भक्ति भाव से कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने का प्रयास करते हैं, ताकि कलयुग में भगवान श्री कल्कि के प्रति धर्म प्रेमियों का तन- मन उनकी भक्ति में लगे। जिससे समस्त विश्व का उद्धार हो सके। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान ऋषभ श्रीवास्तव, श्याम सक्सेना, उज्ज्वल सक्सेना, रानू गुप्ता, कृष्णा, अनुराग रस्तोगी, हेमंत कश्यप, विकास कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता, आकाश चौहान, हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा जी व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री गगन वार्ष्णेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *