भाईचारे की एक ओर तस्वीर: हिन्दू-मुस्लिमों ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया भगवान भोलेनाथ का भंडारा

India Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी लाइफस्टाइल

Sanjeev Gupta, लव इंडिया, संभल। रविवार को सम्भल तहसील क्षेत्र के ग्राम पैतिया में स्थित शिव मन्दिर पर भगवान भोलेनाथ का पांचवा विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। बड़ी तादात में श्रद्वालुओं ने हिस्सा लिया।

मुस्लिम समुदाय के भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फैसल के नेतृत्व में भण्डारा में शामिल होकर हिन्दु भाइयों संग भण्डारा खाया। एक जगह बैठे हिन्दु ओर मुसलमान का खाना भण्डारे खाते हुए यह तस्वीर गंगा जमुनी तहज़ीब को ओर मज़बूती प्रदान करेगी। इस मौके पर हाजी फैसल ने कहा कि हम सब भाई हैं ओर हमे मिलझुलकर रहना चाहिए।

भंडारा ग्रहण करने के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया और राहुल कुमार को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर हाजी ज़ुबेर, हफीज़ पाशा, मन्ज़र अली, ज़की अनवर, गिरिराज सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं भण्डारा कमेटी के ताराचन्द्र सैनी, खचेड़ू, आशा आनन्द, निर्मल, मुन्ना लाल, सीताराम, विकट सिंह, किशनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *