प्रशासन की तमाम कोशिशें रही नाकाम, 20 फिट गहरे बोरवेल से मिट्टी गिरने से दब गया था किसान

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट

संभल। धनारी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर श्यामपुर निवासी ओमपाल (42) पुत्र बाबूराम शुक्रवार सुबह बेटे दीपक के साथ खेत में बोरवेल से ईंटें निकालने गया था। ओमपाल बोरवेल में से ईंटें निकालने लगा। उसका बेटा बाहर खड़ा होकर ईंटें एकत्र कर रहा था। करीब नौ बजे बोरवेल की रेतीली मिट्टी खिसक गई। इसमें ओमपाल दब गया। बोरवेल पर खड़े बेटे ने पिता को मिट्टी में दबता देख शोर मचा दिया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने करीब एक घंटे तक मिट्टी हटाकर किसान को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली।

Ompal (42) son Baburam, a resident of Kishanpur Shyampur village under Dhanari police station area, had gone to extract bricks from the borewell in the farm along with son Deepak on Friday morning. Ompal started taking out bricks from the borewell. His son was standing outside collecting bricks. The sandy soil of the borewell slipped at around nine o’clock. Ompal got buried in it. When the son standing on the borewell raised an alarm seeing his father getting buried in the mud, the people working in the nearby fields reached the spot. People tried to get the farmer out by removing the soil for about an hour. But, did not get success.

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर मंगाकर बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। पांच घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसान को बाहर निकाला जा सका। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि ओमपाल के परिवार में दो बेटे और दो बेटी हैं। एक माह पहले ही उसने बेटे दीपक की शादी की थी।

सरकारी अमला और नेता रहे मौजूद

: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार गुन्नौर दीपक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष धनारी पुष्कर मेहरा व चौकी इंचार्ज पाठकपुर चांदवीर सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने सामने ही बचाव कार्य कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी, गुन्नौर विधायक पुत्र अखिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेन्द्र यादव आदि नेता भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *