धूमधाम से निकली हनुमान शोभायात्रा

तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, सरायतरीन/ संभल : श्री बालाजी सेवा मंडल के तत्वधान में तीर्थ मंदिर से हनुमान जन्म महोत्सव पर दर्जनभर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का शुभारंभ चांदी वाले गौरव वार्ष्णेय तथा सौरभ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से हनुमान बाबा के सम्मुख जोत प्रज्वलित कर किया। शोभायात्रा तीरथ मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला भाले बाज खां, अनाज मंडी, प्रथमा बैंक, बाजार गंज, सब्जी मंडी, रिक्शा स्टैंड, पानी की टंकी होती हुई बीडी. इंटर कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई शोभायात्रा में गणेश परिवार, राम दरबार, मां काली का अखाड़ा, हनुमान बाबा का दरबार, मां शेरावाली, शेषनाग, शनि देव महाराज की झांकी, बैंड बाजा सहित दर्जनभर झांकियां शोभायात्रा में चार चांद लगा रही थी।

इस दौरान बालाजी महाराज के भक्त ओम प्रकाश गुप्ता ने चने हल्का पूरी शोभायात्रा में प्रसाद का वितरण किया तथा बालाजी महाराज के भोग का भी प्रसाद समिति के लोगों द्वारा वितरित किया गया।

इस दौरान सुरेश अटल, गणेश शर्मा, संजय एस, नवरत्न वार्ष्णेय, सुशील शर्मा, नीरज बजाज, सुमित श्याम, गोपेश वार्ष्णेय आदि समेत समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना हयातनगर राजेश सोलंकी व चौकी प्रभारी नवीन शर्मा पुलिस दल बल के साथ साथ में रहकर शोभा यात्रा की कमान संभाले हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *