संभल नगर को पर्यटनस्थल घोषित कराने को लेकर राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, संभल।भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से संभल नगर को पर्यटन स्थल घोषित कराने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को ज्ञापन सौंपा गया।गत माह 6 मई को संभल में धर्म सभा आयोजित हुई जिसमें पारित प्रस्ताव के अनुसार हिंदू जागृति मंच सहित विभिन्न संस्थाओं ने संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराने को लेकर बिगुल फूंक दिया है।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी को उनके आवास चंदौसी पर जाकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि संभल सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी रहा है। 68 तीर्थ 19 कूप देवताओं द्वारा स्थापित किए हुए हैं। कलयुग के साक्षात अवतार भगवान श्री कल्कि विष्णु का अवतार संभल में होने वाला है। यहां की ऐतिहासिकता, आध्यात्मिकता प्रदेश और देश में सर्वोपरि है। ऐसे में यहां के तीर्थों को वजूद में लाने, मंदिरों- तीर्थों का जीर्णोद्धार करने, मंदिरों- तीर्थों पर धर्मशालाएं -सभा कक्ष- बाउंड्री वाल बनाने तथा प्रत्येक तीर्थ तक जाने के पक्के मार्ग बनाने सहित संभल को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि संभल को पर्यटन स्थल घोषित करना अवश्यंभावी है। पर्यटन स्थल बनने से यहां का चहुंमुखी विकास होगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों का विशेष कर जनपद की स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री बहन गुलाब देवी का अप्रतिम सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह करने का राज्यमंत्री से निवेदन किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, अजय गुप्ता सर्राफ, अनंत कुमार अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, विष्णु कुमार सहित भारतीय इतिहास संकलन समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे। ज्ञापन लेकर राज्यमंत्री माननीया गुलाब देवी ने प्रतिनिधि मंडल को उपयुक्त पैरवी करने, माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का वायदा कर आश्वस्त किया। और कहा कि मुझे सर्वाधिक खुशी होगी कि मेरे जनपद क्षेत्र में संभल को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। इसके लिए किसी भी स्तर पर कोई भी कसर छोड़ी नहीं जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल के अजय गुप्ता सर्राफ ने राज्य मंत्री को संभल में आकर जनसंवाद करने, संभल की समस्याएं सुनने, उनका निस्तारण करने तथा संभल नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया। जिसे मंत्री जी ने स्वीकार किया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अजय कुमार शर्मा ने कहा कि लखनऊ में जाकर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य तथा पर्यटन मंत्री माननीय जयवीर सिंह को इस बाबत ज्ञापन सौंप चुके हैं। इतना ही नहीं जिलाधिकारी संभल को भी निवेदन किया गया है, कि वह संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने की संभावनाओं से अवगत कराते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। इन सब कार्यों को गति देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में माननीय राज्यमंत्री का सक्रिय मार्गदर्शन अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों के साथ हिंदू जागृति मंच के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *