महिलाओं का उत्पीड़न सहन नहीं

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, रामपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह ने शहर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामलों को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

अवनी सिंह ने जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़े कुछ गम्भीर उत्पीड़न के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए वहीं सुलह समझौता योग्य मामलों में भी दोनों पक्षों से वार्ता करके नियम संगत तरीके से समाधान कराने के लिए निर्देशित किया।महिला जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न और विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने से संबंधित 14 मामले प्राप्त हुए।03 महिलाओं ने अपनी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने हेतु आवेदन पत्र दिया, जिसपर उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से लाभान्वित करने के लिए कहा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्रता के आधार पर अनिवार्य रूप से लाभ प्रदान किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान चिन्हित मामलों का प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र समाधान हो जाए और निस्तारण की स्थिति से अधिकारी अवगत भी करायेंगे।महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही उत्पीड़न के मामलों में गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही होनी चाहिए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए।इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लवकुश भार्गव, निरीक्षक महिला थाना श्रीमती रजनी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *