संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में क्या-क्या फैसले हुए जानने को जरूर पढ़ें यह रिपोर्ट…

Uttar Pradesh

मुरादाबाद। मण्डलायुक्त श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण मुरादाबाद की बैठक कमिश्नरी सभागार में आहूत की गयी। बैठक में प्रस्तुत मदों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा विचार विमर्श के दौरान प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित पक्षकारों से उनका पक्ष सुना गया और विस्तृत विचारोपरांत निर्णय लिया गया।बैठक में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 82 (1) के अन्र्तगत स्थायी सबारी गाडी के परमिट हस्तांतरण हेतु प्राप्त दो आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया।

संभाग के अराष्ट्रीयकृत मार्गो पर नये स्थायी सबारी गाडी परमिट हेतु प्राप्त 7 आवेदन पत्रों में से 7 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया। मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 82 (1) के अन्र्तगत मुरादाबाद केन्द्र से संचालित सी0एन0जी0 ईंधनयुक्त आटोरिक्शा परमिट हस्तांतरण प्राप्त 8 आवेदन पत्रों को स्वीकृति किया गया। बैठक में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 82(2) के अन्र्तगत मुरादाबाद केन्द्र से संचालित सीएनजी ईंधनयुक्त आटो रिक्शा मृत्यु के उपरांत परमिट मृतक हस्तांतरण हेतु 5 आवेदन पत्रों को स्वीकृत करते हुए मृतक हस्तांतरण किए जाने का निर्णय लिया गया। इन यूज व्हीकल में सीएनजी/एलपीजी किट रेट्रोफिटमेन्ट करने का प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु प्राप्त एक आवेदन पत्र का निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर एक आवेदन उपयुक्त पाये जाने पर स्वीकृत किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री सुरेन्द्र सिंह, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र बरेली श्री एम0एल0 चैरसिया, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री भीमसिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री आर0के0 सिंह तथा विभन्न वाहन संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *