संभल में शीघ्र होगी पीएसी की स्थापना: डीआईजी

Uttar Pradesh

संभल से विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल को डीआईजी मुरादाबाद ने संभल में पीएसी सेंटर की स्थापना होने का भरोसा दिया और कहा कि पीएसी मुख्यालय लखनऊ ने संभल में पीएसी सेंटर खोलने का निर्णय कर लिया है। यथाशीघ्र शासन का आदेश आने वाला है‌ और संभल बहजोई रोड पर हयातनगर के समीप पीएसी की 24 वीं वाहिनी का सेंटर स्थापित होने जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा के साथ विभाग समरसता प्रमुख सुभाष चंद्र शर्मा तथा जिला प्रचार प्रमुख वैभव गुप्ता ने एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में डीआईजी मुरादाबाद से मुलाकात की। संभल में पीएसी सेंटर स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा और कहा कि पीएसी की स्थापना संभल नगर के निकट होनी चाहिए। वार्ता के बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने संभल के कप्तान चक्रेश मिश्र से वार्ता कर स्थिति को समझा और शासन से आए हुए निर्देशों के तहत जानकारी एवं निर्देश दिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि संभल नगर क्षेत्र में हयातनगर के निकट पीएसी की 24 वीं वाहिनी का सेंटर स्थापित होने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से भी सकारात्मक पहल हो रही है। पीएसी सेंटर लखनऊ में भी निर्णय हो चुका है। बस यथाशीघ्र संभल में पीएसी सेंटर स्थापित होने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख वैभव गुप्ता ने संभल नगर एवं जनपद क्षेत्र में स्थाई शांति स्थापना के लिए पीएसी सेंटर स्थापित करने को मील का पत्थर बताया। इसके लिए उन्होंने संभल प्रशासन एवं शासन को धन्यवाद कहा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे अजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशासन और समाज परस्पर एक दूसरे का सहयोग करें इसके लिए समय-समय पर समाज के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आवश्यक है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य सामाजिक संगठन भी आगे आएं।

डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद में ज्ञापन सौंपते विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा एवं वैभव गुप्ता (प्रतिनिधि मंडल)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *