एयरपोर्ट की वीआईपी लाउंज में अभिनेत्री नीना गुप्ता को नहीं मिली एंट्री, इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

India International Uttar Pradesh Uttarakhand नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड

बरेली। मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता को बरेली एयरपोर्ट के रिजर्व वीआईपी लाउंज में एंट्री नहीं मिली। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।नीना गुप्ता छुट्टियां मनाने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर गई हुईं थीं।

Bareilly. Famous actress Neena Gupta did not get entry into the reserved VIP lounge of Bareilly Airport. Expressing his displeasure, he posted a video on Instagram. This video quickly went viral on social media. Neena Gupta had gone to Mukteshwar in Uttarakhand for holidays.

बुधवार दोपहर उन्हें बरेली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। वह करीब एक घंटा पहले कार से बरेली एयरपोर्ट पहुंचीं। वे एयरपोर्ट की रिजर्व लाउंज में बैठने जा रही थीं लेकिन यहां उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया। बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि अभिनेत्री नीना गुप्ता के बरेली आगमन के बारे में कोई सूचना नहीं थी। जो वीआईपी लाउंज है, उसके बाहर ही केंद्र सरकार से जारी वीआईपी की लिस्ट लगी है। नीना का उसमें नाम नहीं है। इसके बाद नीना बाहर ही सामान्य यात्रियों की तरह आकर बैठ गईं।

He had to catch a flight from Bareilly to Mumbai on Wednesday afternoon. She reached Bareilly airport by car about an hour ago. She was going to sit in the reserve lounge of the airport but was stopped from entering here. Bareilly Airport Director Avadhesh Aggarwal said that there was no information about the arrival of actress Neena Gupta in Bareilly. Outside the VIP lounge, there is a list of VIPs issued by the Central Government. Neena’s name is not there. After this Neena came and sat outside like a normal passenger.

वहां से उन्होंने एक वीडियो शूट कर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।वीडियो में नीना ने कहा है हैलो मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं। यह रिजर्व लाउंज है जहां मैं आकर एक बाहर बैठी थी लेकिन मुझे आज अनुमति नहीं दी गई। मुझे लगा कि यह रिजर्व लाउंज वीआईपी के लिए होती है। और मैं भी वीआईपी हूं। मगर मैं अभी तक वीआईपी नहीं बनी हूं। बहुत-बहुत मेहनत करनी होगी वीआईपी बनने के लिए। अच्छा है कि इस बहाने मेहनत करूंगी। आपका धन्यवाद। नीना का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया।

From there she shot a video and posted it on her Instagram. In the video, Neena has said, Hello, I am calling from Bareilly Airport. This is the reserved lounge where I came and sat outside but I was not allowed today. I thought this reserved lounge was for VIPs. And I am also a VIP. But I have not become a VIP yet. You will have to work very hard to become a VIP. It’s good that I will work hard on this pretext. Thank you. This post of Neena quickly went viral.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *