‘अल्फाज’ ने फिर दिया युवा कवि और कवित्रियों को मंच

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी

Love India national,Moradabad. विगत 2 वर्षों से मुरादाबाद में युवा कवियों एवं कवयित्रियों को मंच प्रदान करते हुए अल्फाज़ के कदम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। इसी के चलते युवा प्रतिभाओं को लगातार आगे बढ़ाने हेतु “अल्फ़ाज़” द्वारा दीन दयाल नगर स्थित सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट में आठवें ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडी चौक स्थित महेश कुमार एंड संस के मालिक एवं वरिष्ठ उद्योग व्यापार मंडल मंत्री अमित गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए उन्हें नगद इनाम देकर व सर्टिफिकेट और मैडल देकर हौसला आवाजाही की। कार्यक्रम के दौरान कई युवा कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, संचालन राघव गुप्ता, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, देखरेख आकृति सिन्हा ने की। वहीं इस कार्यक्रम में अनमोल, मुस्कान, श्याम, गिरीश और अभय ने कार्यभार संभाला।

कार्यक्रम के दौरान राघव, अदिति, देवांशी, श्रीकांत, ऐशा, राशि,अविरल, इक़रा, वैष्णवी, हर्ष, श्रीकांत, वैशाली, अभय, आकांशा, जितेंद्र, कौस्तुभ, नूर, गिरीश, श्रुति, वन्दना, अब्दुल्ला, सृष्टि, की एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं सुनाईं जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया। तो वहीं श्याम, मनीषा, रमन, आयुष, और सुलक्षित के गायन ने इस कार्यक्रम में खूब सुर बिखेरे।

वहीं दो नन्हे कलाकार ईशान और अंशिका ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उम्दा और स्वलिखित कविताएं भी पेश की। इसके साथ ही अभिव्यक्ति ने बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने-अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *