कलम के सिपाही मनोज कश्यप की ईमानदारी से लौटीं खुशियां

Uttar Pradesh युवा-राजनीति


रामपुर की महिला का 2 दिन पहले मुरादाबाद में गिर गया था पर्स। पत्रकार मनोज कुमार कश्यप को मिला था कचहरी पर और सौंप दिया था पुलिस को

उमेश लव, मुरादाबाद। रामपुर जिले के स्वार तहसील अंतर्गत गांव शिवपुरी मझरा मोहनपुर निवासी शिवराज सिंह की पत्नी जयमाला 2 दिन पहले मुरादाबाद में आई हुई थी तो उनका पर्स सिविल लाइन थाना अंतर्गत अंबेडकर पार्क के पास कहीं गिर गया था और यह पर्स मुरादाबाद के युवा पत्रकार मनोज कुमार कश्यप को मिला था जिसे उन्होंने सिविलाइजेशन क्षेत्राधिकारी सागर जैन को सौंप दिया था और पर्स मिलने की सूचना विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी इसके साथ ही पुलिस में भी महिला तक सूचना पहुंचाने का प्रयास किया था इस बीच शुक्रवार को महिला जयमाला सिविल लाइन थाने पहुंची और उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी सागर जैन से संपर्क किया बाद में चंद्र नगर निवासी पत्रकार मनोज कश्यप को भी बुलाया गया इसके बाद महिला को पर्स सौंपा गया तो महिला जय माला की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि पर्स में जरूरी कागजात के साथ-साथ सोने का लोन और पेंडल भी था महिला जयमाला ने पत्रकार की इमानदारी की सराहना की और पर्स मिलने पर पत्रकार का शुक्रिया भी अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *